fbpx

10वीं पास महिला ने खेत को बना दिया आईलैंड, लाखों में हो रही कमाई, गूगल ने भी की तारीफ़

admin

यूपी के कन्नौज की रहने वाली एक 10वीं पास महिला ने अपने खेत में जलभराव की समस्या का इस तरह सामना किया कि अब हर कोई तारीफ कर रहा है. उसने आपदा को अवसर में बदलते हुए खेत को ही एक छोटा सा आइलैंड बना दिया है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक़, कन्नौज के तिर्वा तहसील के बुथइयां गांव की किरण कुमारी राजपूत के पास उमर्दा ब्लॉक के ग्राम गुन्दहा में 23 बीघा जमीन है. इनके खेत में पानी भरा रहता है. खेती भी ठीक से नहीं होती है. फिर उन्होंने खेत के पानी भरे हिस्से को तालाब में बदलने का निर्णय लिया.

Leave a comment