नामीबिया से आए 8 अफ्रीकी चीतों के बाड़ों के बाहर तैनात किए गए 2 भारतीय हाथी, जानिए क्या है वजह

नामीबिया से आए 8 अफ्रीकी चीतों के बाड़ों के बाहर तैनात किए गए 2 भारतीय हाथी, जानिए क्या है वजह

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए आठ अफ्रीकी चीता इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं। दरअसल, इन चीतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर श्योपुर के कूनों नेशनल पार्क में छोड़ा गया था। तो वहीं, इन आठ चीतों की सुरक्षा के लिए पार्क प्रबंधन ने भी खास इंतजाम किए हैं। पार्क प्रबंधन नामीबिया से आए इन आठ चीतों की सुरक्षा के लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से लाए गए हाथियों को लगाया है।

चीतों की सुरक्षा में लगाए गए हाथी नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र से लक्ष्मी और सिद्धनाथ नाम के दो हाथियों को लाया गया है, जिन्हें विशेष सुरक्षा टीम के साथ-साथ मॉनिटरिंग के लिए लगाया गया है। आजतक की खबर के मुताबिक, इन दोनों हाथियों लक्ष्मी और सिद्धनाथ को पिछले माह पार्क में लाया गया था। लक्ष्मी और सिद्धनाथ इन चीतों की आमद से पहले उनके लिए बने विशेष बाड़े में घुसे बाघ और तेंदुओं को खदेड़ में महत्वपूर्व भूमिका निभाई थी।

दिन रात कर रहे हैं पेट्रोलिंग लक्ष्मी और सिद्धनाथ नाम के दोनों हाथी पार्क में पहुंचते ही चीतों की मॉनिटरिंग के साथ ही सुरक्षा दलों के साथ दिन रात पेट्रोलिंग कर रहे हैं। दरअसल, नामीबिया से कूनो पहुंचे इन आठ चीतों को एक माह तक क्वारंटाइन यानी विशेष बाड़े में काटने है। स दौरान उनकी सेहत पर नजर रखी जाएगी। इसके बाद इन्हें जंगल में छोड़ा जाएगा। हालांकि, इन 30 दिनों तक बाड़ों में मौजूद चीतों के आसपास कोई अन्य वन्यप्राणी न आए, इसके लिए सिद्धनाथ और लक्ष्मी लगातार वन अमले के साथ गश्त भी कर रहे हैं।

बेहद शांत स्वभाव की है लक्ष्मी कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि 25 वर्षीय हथिनी लक्ष्मी बेहद शांत स्वभाव की है, लेकिन अपने काम में माहिर है। जंगल सफारी, रेस्क्यू ऑपरेशन या जंगल की गश्त के काम में लक्ष्मी को महारथ हासिल है।

Read more at: https://hindi.oneindia.com/news/madhya-pradesh/two-indian-elephants-deployed-outside-enclosures-of-8-african-cheetahs-from-namibia/articlecontent-pf497834-712554.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *