fbpx

बीरबल की मौत के बाद गुस्से से धधक रहे थे अकबर, फिर राजा मान सिंह ने ऐसे लिया दुश्मनों से बदला

admin

Akbar Condition After Birbal Death:हम बचपन से हीअकबर (Akbar)औरबीरबल (Birbal)से जुड़े ढेरों क़िस्से और कहानियां सुनते आ रहे हैं. बताया जाता है कि अकबर के नवरत्नों में शामिल बीरबल उनके सबसे प्रिय थे. बीरबल ने अपनी बुद्धिमता और हाज़िर-जवाबी से मुग़ल सम्राट अकबर के दिल में अपनी एक ख़ास जगह बना रखी थी. किसी परेशानी में होने पर बादशाह भी सबसे पहले बीरबल को याद करते थे और जवाब में बीरबल भी उन्हें कभी निराश होने का मौका नहीं देते थे. इस पर कई उपन्यास और टीवी शोज़ भी बनाए जा चुके हैं, जिसे लोगों ने ख़ूब पसंद किया था.

उस ज़माने में दोनों की बीच दोस्ती काफ़ी गहरी हो गई थी. कहा जाता है कि इसी वजह से बीरबल की मृत्यु के बाद अकबर बिल्कुल दीन-दुनिया से विरक्त हो गए थे.आइए आपको बताते हैं कि बीरबल के दुनिया से चले जाने के बाद अकबर (Akbar Condition After Birbal Death) की हालत कैसी हो गई थी.

Leave a comment