इन 10 फिल्मों को लात मारकर Aishwarya Rai Bachchan ने बनाए इन 8 हसीनाओं के करियर

B Editor

Aishwarya Rai Bachchan ने ये 10 फिल्में छोड़कर बना दिए 8 हीरोइनों के करियर
बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन 1 नवम्बर के दिन 48 साल की हो गई हैं। जन्मदिन के इस खास मौके पर ऐश्वर्या राय बच्चन को देश और दुनिया से बधाई भरे संदेश मिल रहे हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन ने बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में काम करके खूब नाम कमाया है।

दुनियाभर में उनका नाम इज्जत से लिया जाता है। ऐश ने अपने करियर में कई ऊंचाइयां छुईं लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी वजह से बॉलीवुड की 8 हीरोइनों के करियर भी बन गए। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐश की छोड़ी गई ऐसी 10 फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनकी वजह से बॉलीवुड की कई हीरोइनों के करियर बन गए।

कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai)
करण जौहर कुछ कुछ होता है में रानी मुखर्जी वाले रोल के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन को लेना चाहते थे। कुछ कारणों से ऐश ने इस फिल्म की स्टारकास्ट में शामिल होने से मना कर दिया और रानी मुखर्जी का फायदा हो गया।

वीर जारा (Veer Zaara)
यश चोपड़ा की वीर जारा में भी रानी मुखर्जी वारा किरदार पहले ऐश को ही ऑफर हुआ था। ऐश ने यह किरदार नहीं किया और रानी की बल्ले बल्ले हो गई।

बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani)
संजय लीला भंसाली की बाजीराव मस्तानी बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल रही। इस फिल्म को वो पहले ऐश के साथ बनाना चाहते थे लेकिन हीरो नहीं मिल पाने की वजह से यह मूवी लटकी रही और अंत में दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की मस्तानी कहलायी।

भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyya)
ऐश्वर्या राय बच्चन को भूल भुलैया में विद्या बालन वाला किरदार ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने कुछ कारणों के चलते यह मूवी नहीं की।

मुन्ना भाई एमबीबीएस (Munna Bhai MBBS)
ऐश्वर्या को जब यह मूवी ऑफर हुई तब संजय का बुरा दौर चल रहा था। उनकी फिल्में सिनेमाघरों में फ्लॉप हो रही थीं, जिस कारण ऐश ने यह फिल्म नहीं की।

राजा हिन्दुस्तानी (Raja Hindustani)
आमिर खान की सुपरहिट फिल्म राजा हिन्दुस्तानी में ऐश को करिश्मा वाला किरदार ऑफर हुआ था लेकिन वो यह फिल्म भी नहीं कर पायी।

चलते चलते (Chalte Chalte)
शाहरुख खान के बैनर में बनी चलते चलते के लिए तो ऐश्वर्या राय बच्चन ने शूटिंग तक शुरू कर दी थी लेकिन सलमान खान की वजह से यह फिल्म उनके हाथ से निकल गई। सलमान सेट पर रोज हंगामा करने पहुंच जाते थे, जिस कारण शाहरुख ने रानी को फिल्म के लिए साइन किया।

कॉरपोरेट (Corporate)
ऐश ने यह फिल्म छोड़कर बिपाशा की किस्मत खोल दी। इस फिल्म ने बिपाशा को बड़ी स्टार बना दिया था।

दोस्ताना (Dostana)
धर्मा प्रोडक्शन्स की दोस्ताना में प्रियंका वाला किरदार पहले ऐश को ही ऑफर हुआ था।

हीरोइन (Heroine)
करीना कपूर खान ने फिल्म हीरोइन में काफी अच्छा काम किया था लेकिन क्या आप जानते हैं इस मूवी के लिए भी ऐश ही पहली पसंद थीं।

Share This Article
Leave a comment