पहले हफ्ते में 100 करोड़ कमाने के बाद भी इन 6 Bollywood फिल्मों से मात खा गई Akshay Kumar की Sooryavanshi

दिवाली पर रिलीज इन फिल्मों ने पहले हफ्ते में की बंपर कमाई
अक्षय कुमार की लेटेस्ट फिल्म सूर्यवंशी ने दिवाली पर रिलीज होने के बाद धमाका किया हुआ है। फिल्म पहले दिन से ही लगातार बंपर कमाई करती जा रही है। फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 100 करोड़ से अधिक की कमाई की है। यहां हम आपको उन दिवाली रिलीज फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई की है। जानें सूर्यवंशी किस नंबर पर है…
प्रेम रतन धन पायो (Prem Ratan Dhan Payo)
सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो (Prem Ratan Dhan Payo) 12 नवंबर 2015 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। महज पहले ही हफ्ते में फिल्म ने 157 करोड़ रुपये कमा डाले थे।
गोलमाल अगेन (Golmaal Again)
रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन (Golmaal Again) 20 अक्टूबर 2017 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के पहले ही हफ्ते में 136 करोड़ रुपये की कमाई की थी।