सीरियल उडारियां में शादी से पहले तेजो के साथ सुहागरात मनाएगा अंगद, जैस्मिन पकड़ेगी रंगे हाथ

सीरियल उडारियां में शादी से पहले तेजो के साथ सुहागरात मनाएगा अंगद, जैस्मिन पकड़ेगी रंगे हाथ

सीरियल उडारियां (Udaariyaan)टीआरपी लिस्ट में लगातार अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। इस हफ्ते भी सीरियल उडारियां ने टॉप 5 शोज में अपनी जगह बनाई है। हाल ही में रवि दुबे ने अपने शो की सफलता के लिए एक सक्सेज पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में शो की पूरी टीम हंगामा मचाती नजर आई थी। वहीं दूसरी तरफ सीरियल उडारियां की कहानी भी काफी दिलचस्प मोड़ पर आ चुकी है।

अलग होने के बाद भी तेजो और फतेह बार बार एक दूसरे से टकरा रहे हैं। अंकित गुप्ता (Ankit Gupta), करण वी ग्रोवर (Karan V Grover), ईशा मालवीय (Isha Malviya) और प्रियंका चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) स्टारर सीरियल उडारियां (Udaariyaan Latest Episode) में अब तक आपने देखा, अंगद मान और तेजो मिलकर पार्टी में खूब रंग जमाते हैं।

पार्टी में अंगद मान तेजो के साथ जमकर रोमांस करता है। इसी बीच फतेह भी इस पार्टी में पहुंच जाता है। तेजो को अंगद मान की बांहों में देखकर फतेह का दिल टूट जाता है। फतेह तेजो को देखकर बहुत इमोशनल हो जाता है। वहीं तेजो भी अपने गम को छिपाने की कोशिश करती है। इसी बीच सीरियल उडारियां की कहानी में एक और तूफान तेजो का इंतजार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *