रियल लाइफ में बेहद खूबसूरत है ‘अनुज की भाभी’, अनुपमा के प्रोमो में दिखी झलक

B Editor

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के मेकर्स ने हाल ही में नया प्रोमो (Anupama New Promo) रिलीज किया है, जिसमें अनुपमा (Rupali Ganguly) के ससुरालवालों की एंट्री होती नजर आ रही है। वहीं इस प्रोमो में अनुज की भाभी यानी एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत भी नजर आ रही है। प्रोमो को देखकर जहां फैंस एक्साइटेड हो रहे हैं तो वहीं एक्ट्रेस के लुक की तारीफ करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

अनुपमा में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत की हौटनेस का अंदाजा उनके सोशलमीडिया अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है। ड्रैसेस हो या गाउन वह हर लुक में फैंस के दिलों पर बिजलियां गिराती नजर आती हैं। उनके लुक्स की तारीफ फैंस अक्सर करते रहते हैं। अश्लेषा सावंत काफी खूबसूरत और गुड लुकिंग हे। अश्लेषा सावंत की खूबसूरती के सब दीवाने हे।

अश्लेषा सावंत एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं। उन्होंने 18 मार्च 2019 से 28 जनवरी 2021 तक कुमकुम भाग्य में मीरा का किरदार निभाया। उन्होंने स्टार प्लस के सोप ओपेरा प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा में प्रीति समीर देशपांडे की भूमिका निभाई। अश्लेषा ने सात फेरे: सलोनी का सफर में तारा का किरदार भी निभाया था।

Share This Article
Leave a comment