अरहान खान ने रश्मि देसाई पर किया कमेंट, बोले ‘घर की चाबी किस-किसके पास थी…’

टीवी की जानी-मानी अदाकारा रश्मि देसाई बिग बॉस 15 के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री मारेंगी। रश्मि देसाई ने बिग बॉस के 13वें सीजन में हिस्सा लिया था, जो सुपरहिट साबित हुआ था। बीते दिनों रश्मि देसाई वीकेंड का वार में सलमान खान के साथ स्टेज पर भी नजर आई थीं।
उस दौरान सलमान खान ने रश्मि देसाई की टांग खींचते हुए कहा था कि इस बार उनके फ्लैट की चाबी सही इंसान के पास हैं ना? जिन लोगों ने बिग बॉस का 13वां सीजन देखा होगा, वो जानते होंगे कि रश्मि देसाई और चाबी का क्या किस्सा है ?
वीकेंड का वार पर तो सलमान खान और रश्मि देसाई चाबी की बात पर हंस पड़े थे लेकिन अदाकारा के एक्स-बॉयफ्रेंड अरहान खान इसी बात पर अटक गए। बिग बॉस 15 के सेट पर हुई इस बात पर अरहान खान ने बहुत ही गंदा कमेंट किया, जिसे बाद में उन्हें डिलीट भी करना पड़ गया।