fbpx

मलाइका से रिस्ता टूटने के बाद अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की निजी तस्वीरें हुई वायरल – अर्जुन ने गोद में उठाकर सरेआम किया

admin

लैक्मे! ये नाम खूबसूरती की दुनिया के अब किसी पहचान का मोहताज नहीं रह गया है. दुनिया के तमाम महंगे ब्यूटी प्रोडेक्ट को मात देने वाला ये ब्रांड भारत की पहचान है. लोग लैक्मे को जानते हैं उसकी क्वालिटी से, उसके अच्छे प्रभावों से और सबसे अच्छी बात कि लैक्मे के प्रोडेक्ट पॉकेट फ्रेंडली हैं…

इसलिए इसे इंडिया के सबसे ज्यादा बिकाऊ ब्यूटी प्रोडेक्ट में गिना जाता है. लैक्मे आज जो भी है वो हम जानते हैं. लेकिन इसकी शुरुआत के पीछे का किस्सा बहुत ही रोचक है. यह किस्सा जुड़ा है पंडित जवाहर लाल नेहरू, टाटा और मां लक्ष्मी से! तो चलिए आपको वो बात बताते हैं जिसने लैक्मे को लैक्मे बनाने का कमाल दिखाया.

आज से 70 साल पहले 1952 में लैक्मे को लॉच किया गया था. जिसका श्रेय जाता है जेआरडी टाटा को. साल 1950 तक मध्यम वर्ग की महिलाएं खुद को संवारने के लिए होम ब्यूटी प्रोडेक्ट बनाती थीं और उन्हीं से काम चलता था. जो महिलाएं सम्पन्न थीं वे अपने लिए विदेशों से ब्यूटी प्रोडेक्ट मंगवाया करती थीं.

यानि भारतीय रुपए का विदेश जाते रहने का एक मुख्य कारण ये भी था. तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू उन दिनों देश में नए उद्योगों की स्थापना पर काम कर रहे थे. तभी उन्हें भारतीय ब्यूटी ब्रांड शुरू करने का आइडिया आया. चूंकि भारत का अपना कोई ब्यूटी ब्रांड नहीं था इसलिए उम्मीद थी कि अगर यह बजट फ्रेंडली हुआ तो लोग हाथों हाथ इसे खरीदेंगे और कोई काम्पटीशन भी नहीं होगा.

Leave a comment