fbpx

लिपस्टिक-बिंदी बेच एक्टर बने अरशद वारसी, करोड़पति बनते ही बदला अंदाज, मुसीबत में भाई का नहीं दिया साथ

B Editor

अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई हैं. अरशद ने अपने हर किरदार से लोगों का खूब एंटरटेन किया है, लेकिन अरशद की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी था बेहद छोटी उम्र में उन्हें घर संभालने के लिए घर-घर जाकर लिपस्टिक बेचने का काम करना पड़ता था. माता-पिता के निधन के बाद अरशद ने काफी गरीबी में अपना दिन गुजारा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड में पैर जमाने के बाद जब अरशद को पैसे आने लगे तो वह भी अपने परिचितों से नजरें चुराने लगे. खास कर अपने सौतेले भाई अनवर हुसैन (Anwar Hussain) से. अनवर हुसैन जाने माने सिंगर रहे हैं लेकिन बाद में वो अमेरिका चले गए.

बता दें कि अरशद वारसी और अनवर हुसैन के पिता आशिक हुसैन वारसी हैं, जो सितार और हारमोनियम बजाया करते थे और संगीतकार ग़ुलाम हैदर के असिस्टेंट हुआ करते थे. लेकिन दोनों की मां अलग हैं. अरशद वारसी की एक सौतेली बहन अभिनेत्री आशा सचदेव हैं.

Leave a comment