fbpx

इन 9 लोगों की जीतोड़ मेहनत से मिली Aryan Khan को जमानत, वरना अब तक खा रहे होते जेल की रोटी

B Editor

इन 9 लोगों की जीतोड़ मेहनत से मिली Aryan Khan को जमानत
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 30 अक्टूबर के दिन अपने घर लौट आए। आर्यन खान लगभग 3 हफ्तों तक जेल में रहे। उन पर ड्रग रैकेट में शामिल होने के आरोप हैं, जिसके चलते एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार किया था। आर्यन खान जिस मामले में जेल गए, उसमें जमानत मिलना इतना आसान नहीं है। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे 9 लोगों के बारे में बताएंगे, जिनकी मेहनत की वजह से आर्यन को जमानत मिल पायी।

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)
आर्यन खान को जब एनसीबी ने हिरासत में लिया था, तभी से शाहरुख खान हरकत में आ गए और दिन रात बेटे को बाहर लाने में लग गए।

सलमान खान (Salman Khan)
कलाकार सलमान खान बुरे दौर में अपने दोस्त के कंधे से कंधा मिलकर खड़े रहे और हर कदम पर उनकी मदद की। ऐसा बताया जाता है कि सलमान खान ने अपने दोस्त का साथ हर कदम पर दिया।

पूजा ददलानी (Pooja Dadlani)
शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने घरवालों के बदले दिन-रात भागदौड़ की। उन पर एनसीबी की तरफ से आरोप भी लगाए गए लेकिन उन्होंने आर्यन को जेल से बाहर निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

करण जौहर (Karan Johar)
जब आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया, तब करण जौहर मुंबई से बहर थे। वो बुरे दौर में तुरंत मुंबई आए और बड़े-बड़े वकीलों को लेकर शाहरुख खान के घर पहुंचे।

सतीश मानशिंदे (Satish Maneshinde)
वकील सतीश मानशिंदे के कंधों पर आर्यन को जेल से निकालने की जिम्मेदारी थी। उन्होंने आर्यन को जमानत दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। कोर्ट में उनके सवालों का जवाब एनसीबी के पास भी नहीं था।

रवि सिंह (Ravi Singh)
शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह आर्यन खान ड्रग केस के दौरान लगातार चर्चा में बने रहे। रवि सिंह ने खान परिवार की मुश्किलें काफी हद तक कम कीं। आर्यन को भीड़ से घर लाने की जिम्मेदारी भी रवि सिंह कंधों पर ही थी।

अमित देसाई (Amit Desai)
अमित देसाई ने भी आर्यन खान की जमानत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने आर्यन की जमानत में देरी पर कई सवाल दागे, जिनका असर नजर आया।

मुकुल रोहतगी (Mukul Rohatgi)
वकील मुकुल रोहतगी बॉम्बे हाई कोर्ट में आर्यन खान की तरफ से जिरह की और जमानत दिलाकर ही माने। मुकुल ने सतीश की टीम के साथ मिलकर केस को अच्छे से समझा और हाई कोर्ट में दमदार दलीलें पेश कीं।

जूही चावला (Juhi Chawla)
अदाकारा जूही चावला ने आर्यन खान की जमानत के दौरान गारंटर की भूमिका निभाई। शाहरुख खान की सालों पुरानी दोस्ती उनके बेटे को जेल से बाहर लाने में काम आई।

नवाब मलिक (Nawab Malik)
नेता नवाब मलिक ने आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी के बारे में कई ऐसे खुलासे किए कि मामला पूरी तरह से बदल गया। नवाब मलिक अभी भी समीर वानखेड़े के पीछे पड़े हुए हैं।

Leave a comment