टीवी के इन 9 सेलेब्स ने ऑनस्क्रीन ‘बूढ़ा’ बनने से किया इंकार, मेकर्स ने कहियो को किया शो से बाहर

टीवी या फिल्म कलाकार हर मोड़ पर चैलेंजिंग रोल करना पसंद करते हैं लेकिन इनमें से ज्यादा तादाद में लोग ऑनस्क्रीन बूढ़ा दिखने से परहेज करते हैं। बात की जाए टीवी इंडस्ट्री की ही तो कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने ऑनस्क्रीन उम्रदराज वाले रोल करने से साफ इंकार कर दिया था। चलिए आज ऐसे ही कलाकारों की लिस्ट पर नजर डालते हैं।
अंकिता लोखंडे को ज्यादा उम्र का दिखना था। अंकिता ने ऑनस्क्रीन बड़ी उम्र का किरदार करने से मना कर दिया था। इस दौरान प्रोडक्शन और अंकिता के बीच काफी तकरार भी हुई थी।
हिना खान (Hina Khan)
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में जब लीप आना था, तब हिना खान को भी काफी दिक्कत हुई थी। लीप आने के कुछ महीने के बाद ही हिना खान ने इस शो से किनारा भी कर लिया था।
दृष्टि धामी (Drashti Dhami)
सीरियल ‘एक था राजा एक थी रानी’ के दौरान दृष्टि धामी ने मां का रोल अदा करने से इंकार किया था, जिसके बाद उन्हें ये शो छोड़ना पड़ा था।