Pushpa और Radhe Shyam सहित इन 10 साउथ फिल्मों के सामने पानी मांग जाएंगे बॉलीवुड एक्टर्स, देखें लिस्ट

B Editor

बाहुबली सीरीज के बाद से ही साउथ फिल्मों की दीवानगी हिन्दी दर्शकों के सिर पर चढ़कर बोल रही है। साउथ के निर्माता लगातार पैन इंडिया फिल्मों का ऐलान करके लोगों के उत्साह को बढ़ा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि साउथ फिल्में आने वाले दो सालों में हिन्दी फिल्मों को धूल चटाने की टक्कर में आ जाएंगी। अपनी इस स्पेशल स्टोरी में हम आपको साउथ की ऐसी 10 फिल्मों के नाम बताएंग जो हिन्दी फिल्मों के बराबर कमाई कर सकती हैं…

ट्रिपल आर (RRR)
जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन स्टारर ट्रिपल आर 7 जनवरी 2022 के दिन रिलीज होगी। इसका निर्देशन राजामौली ने किया है

केजीएफ 2 (KGF 2)
यश, संजय दत्त और रवीना टंडन स्टारर केजीएफ 2 14 अप्रैल 2022 के दिन बॉक्स ऑफिस पर आएगी।

राधे श्याम (Radhe Shyam)
प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर राधे श्याम 14 जनवरी 2022 के दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।

सरकारु वारी पाटा (Sarkaru Vari Pata)
कीर्ति सुरेश और महेश बाबू स्टारर यह मेगा बजट मूवी 13 जनवरी 2022 के दिन रिलीज होगी।

पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan)
चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा कृष्णन और प्रकाश राज स्टारर पोन्नियिन सेलवन अगले साल गर्मियों में बॉक्स ऑफिस पर आएगी।

पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan)
चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा कृष्णन और प्रकाश राज स्टारर पोन्नियिन सेलवन अगले साल गर्मियों में बॉक्स ऑफिस पर आएगी।

वलिमायी (Valimai)
थाला अजीत और हुमा कुरैशी स्टारर वलिमायी पोंगल के त्योहार पर रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त दीवानगी है।

बीस्ट (Beast)
थलापति विजय, पूजा हेगड़े और योगी बाबू स्टारर बीस्ट का ऐलान कुछ दिनों पहले ही हुआ है, इसमें थलापति विजय जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे। फिल्म बीस्ट अगले साल गर्मियों में ही रिलीज होगी।

आचार्य (Acharya)
चिरंजीवी, राम चरण, पूजा हेगड़े और काजल अग्रवाल स्टारर आचार्य 17 दिसम्बर 2021 के दिन बॉक्स ऑफिस पर आएगी।

भीमला नायक (Bheemla Nayak)
पवन कल्याण, राणा दग्गुबाति और नित्या मेनन स्टारर भीमला नायक 12 जनवरी 2022 के दिन बॉक्स ऑफिस पर आएगी।(Acharya)
चिरंजीवी, राम चरण, पूजा हेगड़े और काजल अग्रवाल स्टारर आचार्य 17 दिसम्बर 2021 के दिन बॉक्स ऑफिस पर आएगी।आचार्य

Share This Article
Leave a comment