Pushpa और Radhe Shyam सहित इन 10 साउथ फिल्मों के सामने पानी मांग जाएंगे बॉलीवुड एक्टर्स, देखें लिस्ट

Pushpa और Radhe Shyam सहित इन 10 साउथ फिल्मों के सामने पानी मांग जाएंगे बॉलीवुड एक्टर्स, देखें लिस्ट

बाहुबली सीरीज के बाद से ही साउथ फिल्मों की दीवानगी हिन्दी दर्शकों के सिर पर चढ़कर बोल रही है। साउथ के निर्माता लगातार पैन इंडिया फिल्मों का ऐलान करके लोगों के उत्साह को बढ़ा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि साउथ फिल्में आने वाले दो सालों में हिन्दी फिल्मों को धूल चटाने की टक्कर में आ जाएंगी। अपनी इस स्पेशल स्टोरी में हम आपको साउथ की ऐसी 10 फिल्मों के नाम बताएंग जो हिन्दी फिल्मों के बराबर कमाई कर सकती हैं…

ट्रिपल आर (RRR)
जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन स्टारर ट्रिपल आर 7 जनवरी 2022 के दिन रिलीज होगी। इसका निर्देशन राजामौली ने किया है

केजीएफ 2 (KGF 2)
यश, संजय दत्त और रवीना टंडन स्टारर केजीएफ 2 14 अप्रैल 2022 के दिन बॉक्स ऑफिस पर आएगी।

राधे श्याम (Radhe Shyam)
प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर राधे श्याम 14 जनवरी 2022 के दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।

सरकारु वारी पाटा (Sarkaru Vari Pata)
कीर्ति सुरेश और महेश बाबू स्टारर यह मेगा बजट मूवी 13 जनवरी 2022 के दिन रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *