Bigg Boss 15 से बाहर होते ही इन 3 लोगों पर फूटा डोनल बिष्ट का गुस्सा, कहा ‘मुझे निकालने के लिए इन्होंने…’

Bigg Boss 15 से बाहर होते ही इन 3 लोगों पर फूटा डोनल बिष्ट का गुस्सा, कहा ‘मुझे निकालने के लिए इन्होंने…’

बिग बॉस 15 के घर से बीती रात ही डोनल बिष्ट और विधि पांड्या को सरप्राइज इविक्शन के दौरान बाहर कर दिया गया है। शो को शुरू हुए तीन हफ्ते जल्द ही पूरे होने वाले हैं। शुरुआती दिनों में ही बिग बॉस ने घरवालों को सजा के तौर पर सरप्राइज इविक्शन का शॉक दे डाला है। दरअसल घर के नियमों के प्रति सदस्यों की लापरवाही से नाराज होकर बिग बॉस ने घरवालों पर अपना गुस्सा निकाला। इसके तुरंत बाद ही उन्होंने घर के अंदर रह रहे सदस्यों को भी जंगलवासी बना दिया है। इसी के साथ उन्होंने घरवालों को उन दो कंटेस्टेंट्स के नाम लेने के लिए कहा, जिन्होंने शो में अब तक सबसे कम योगदान दिया था।

`बिग बॉस के आदेश के बाद सभी ने एक-एक करके दो कंटेस्टेंट्स के नाम लिए। इस दौरान डोनल बिष्ट और विधि पांड्या का नाम कई लोगों ने लिया। सोशल मीडिया पर इन दोनों हसीनाओं के इविक्शन को लोग अनफेयर बता रहे हैं। इसी के साथ घर से बाहर होते ही डोनल बिष्ट ने भी अपना पहला रिएक्शन दे दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *