‘शक्ति अस्तित्व के एहसास’ सीरियल में इन 5 हसीनाओं ने ठुकराया था ‘किन्नर बहू’ का रोल, फिर Rubina Dialik ने उठाया बड़ा रिस्क….

टीवी सीरियल शक्ति अस्तित्व के प्यार की (Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki) में किन्नर बहू का रोल निभाकर रुबीना दिलाइक ने लाखों-करोड़ों दिलों को जीत लिया है। बहुत कम लोग जानते हैं कि मेकर्स ने रूबीना दिलाइक से पहले टीवी की 5 मशहूर एक्ट्रेस को इस रोल का ऑफर दिया था। चलिए जानते हैं कि आखिर ये हसीनाएं कौन-कौन हैं?
दृष्टि धामी (Drashti Dhami)
शक्ति अस्तित्व के प्यार की के मेकर्स ने सबसे पहले दृष्टि धामी को लीड रोल का ऑफर दिया था। दृष्टि धामी ने काम से ब्रेक लिया था, जिसके चलते उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया।