मालदीव में बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद मैक्सी ड्रेस में एयरपोर्ट पहुंची करीना कपूर| देखें खूबसूरत फोटोज

बॉलीवुड का खूबसूरत कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान कल मालदीव से लौटे हैं। बता दें कि ये कपल करीना का बर्थडे सेलिब्रेट करने मालदीव गया था। जहां उनके दोनों बच्चे भी साथ गए।
बर्थडे को खास बनाने के लिए करीना वेकेशन पर मालदीव गई थीं जहां से अब वो वापस आ गई हैं। इस बीच करी को एयरपोर्ट पर ढीले कपड़ों में देखा गया। एयरपोर्ट लुक के लिए बेबो ने फ्लोरल मिडी ड्रेस को चुना, जो बेहद कंफर्टेबल लग रही थी। आउटफिट पर नीले, पीले और नारंगी रंग के फूल नजर आ रहे थे।