Amitabh Bachchan ही नहीं बल्कि इन 6 एक्टर्स के इश्क में गिरफ्तार हुईं थी Rekha| देखें कोन कोन हैं….

Amitabh Bachchan ही नहीं बल्कि इन 6 एक्टर्स के इश्क में गिरफ्तार हुईं थी Rekha| देखें कोन कोन हैं….

इन एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है Rekha का नाम
Happy Birtdhay Rekha: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) आज अपना 67वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। रेखा की लाइफ एक खुली किताब की तह रही है। अपने करियर में रेखा का नाम कई मशहूर एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है। रेखा के जन्मदिन के खास मौके पर आज हम आपको एक्ट्रेस के लिंकअप्स के बारे में बातें जा रहे हैं। यकीन मानिए ये लिस्ट देख आप भी चौंक जाएंगे…

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
1996 में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और रेखा ने फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ में साथ काम किया था। अक्षय और रेखा के एक-दूसरे के करीब आने की कहानियां इंडस्ट्री में फैल गईं। उस समय अक्षय पहले से ही कई महिलाओं के साथ जुड़े हुए थे और फिर रेखा के अफेयर की अफवाहें सामने आईं। अक्षय उस समय रवीना को डेट कर रहे थे। उस समय सिने ब्लिट्ज के साथ एक इंटरव्यू में रवीना ने साझा किया था, ‘अगर ये एक्ट्रेस जानती है कि हम एक साथ हैं, फिर भी अक्षय के करीब जाती हैं, तो मैं बीच में जरूर आउंगी लेकिन अक्षय जानता है कि मुझे लगता है कि स्थिति को कैसे संभालना है।’

संजय दत्त (Sanjay Dutt)
सालों बाद 80 के दशक में रेखा और संजय दत्त के अफेयर की खबरें सामने आईं। दोनों ने इस तरह रिश्ते से इनकार किया। यह भी कहा गया कि रेखा संजय दत्त के लिए सिंदूर लगाती हैं। हालांकि यासिर उस्मान ने अपनी पुस्तक ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में कहा, ‘रेखा और संजय दत्त एक साथ एक फिल्म में काम कर रहे थे, शायद ये जमीन आसमान (1984) थी। उस समय उनके अफेयर की अफवाहें सामने आई थीं। दरअसल, कुछ लोगों का कहना था कि उन्होंने शादी कर ली है। ये अफवाहें इतनी तेज हो गईं कि संजय दत्त को एक मैगजीन में आरोपों का खंडन करना पड़ा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *