Rubina Dilaik ने छोटे से करियर में इन सितारों से लिया पंगा, आज भी पूरे इंडस्ट्री के साथ निभा रही हैं दुश्मनी…..

इन सितारों से दुश्मनी कर चुकी हैं रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik)
टीवी की लेडी बॉस रुबीना दिलाइक आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। आज 34 साल की हो चुकी हैं। रुबीना दिलाइक अपने गुस्से की वजह से जानी जाती हैं। रुबीना दिलाइक गुस्से में लोगों की क्लास लगाने से जरा भी नहीं कतराती हैं। यही वजह है जो बीते कुछ समय में रुबीना दिलाइक इंडस्ट्री में अपने कई दुश्मन बना चुकी हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको रुबीना दिलाइक के इस दुश्मनों के बारे में बताने जा रहे हैं।
अविनाश सचदेव (Avinash Sachdev)
रुबीना दिलाइक ने सीरियल छोटी बहु में काम करने के दौरान टीवी एक्टर अविनाश सचदेव को डेट किया था। कुछ साल साथ रहने के बाद अविनाश सचदेव, रुबीना दिलाइक से अलग हो गए थे। ब्रेकअप होने के बाद रुबीना दिलाइक ने अविनाश सचदेव से दूरी बना ली। हाल ये है कि अब रुबीना दिलाइक अविनाश सचदेव की शक्ल भी नहीं देखना चाहती हैं। Also Read – ‘छोटी बहू’ फेम अविनाश सचदेवा की जिंदगी में इस हसीना ने मारी एंट्री, पिछले साल ही हुआ था इस हैंडसम हंक का तलाक
सलमान खान (Salman Khan)
बिग बॉस 14 के घर में सलमान खान ने कई बार रुबीना दिलाइक की क्लास लगाई है। सलमान खान की डांट काने के बाद कई बार रुबीना दिलाइक ने बिग बॉस के घर में आंसू बहाए हैं। रुबीना दिलाइक बिग बॉस के उन चुनिंदा कंटेस्टेंट्स में से एक थी जो कि सलमान खान के साथ बहस करने से भी परहेज नहीं करती थीं। रुबीना दिलाइक की इस आदत की वजह से सलमान खान का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता था।
कविता कौशिक (Kavita Kaushik)
कविता कौशिक भी रुबीना दिलाइक के हेटर्स में से एक हैं। बिग बॉस के घर में रुबीना दिलाइक और कविता कौशिश के बीच जबरदस्त गहमागहमी देखने को मिली थी। इस मामले को सुलझाने के लिए खुद सलमान खान बीच में आ गए थे लेकिन रुबीना दिलाइक ने कविता कौशिख के साथ दोस्ती नहीं की।