शाहरुख खान ने दिन रात एक करके ख़रीदा था आलिशान घर ‘मन्नत’, इतने करोड़ की है ये जन्नत| देखें- तस्वीरें…

B Editor

किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का घर मन्नत आए दिन चर्चा में रहता है। हाल ही में खबरें आईं कि ड्रग जांच एजेंसी एनसीबी शाहरुख के बंगले की जांच कर सकती है। इसके बाद से एक बार फिर मन्नत खासा चर्चा में है। हम आपको दिखाते हैं कि मन्नत अंदर के कैसा दिखता है…

तमाम सुविधाओं से लैस है ‘मन्नत’
इस बहुमंजिला घर में एलीवेटर्स, दो लिविंग रूम्स हैं। कमरों की दीवारों पर एमएफ हुसैन की पेंट‍िंग्स, बहूमुल्य आर्ट और कला को दर्शाने वाली कलाकृतियां लगी हैं।

आधुनिक महल जैसा दिखता है Mannat
शाहरुख खान का बंगला आधुनिक महल से कम नहींं है। इसमें वे सारी सुविधाएं हैं जिनकी कोई आम इंसान केवल मन्नत ही करती है।

गौरी खान ने किया है इंटीरियर डिजाइन
इस बंगले को सजाने का काम शाहरुख खान की बीवी गौरी खान (Gauri Khan) ने किया है। गौरी ने ही मन्नत का पूरा इंटीरियर डिजाइन किया है। इसे करने में गौरी को पूरे 4 साल लगे थे।

मन्नत नहीं है असली नाम
शाहरुख (Shah Rukh Khan) के बंगले का असली नाम मन्नत नहीं है। जब शाहरुख ने ये घर खरीदा था तो उस वक्त इसका नाम वीना विला था। शाहरुख इसका नाम जन्नत रखना चाहते थे लेकिन बाद में इसे बदलकर मन्नत रख दिया।

इसलिए रखा मन्नत नाम
घर का नाम मन्नत रखने के बारे में एक बार शाहरुख ने बताया कि इस बंगले में शिफ्ट होने के बाद उनकी सारी मन्नतें पूरी हो गईं और यही वजह है कि उन्होंने बंगले का नाम मन्नत रख लिया।

करोड़ों रुपये है घर की लागत
इस बारे में कोई पुख्ता सबूत तो नहीं हैं लेकिन अगर रिपोर्ट्स की मानें तो मन्नत की लागत करीब 200 करोड़ रुपये है।

एक-एक कोना देता है लविश लाइफ की गवाही
मन्नत का एक-एक कोना किंग खान की लविश लाइफ की गवाही देता है।

सेकेंडों में वायरल हो जाती हैं तस्वीरें
जैसे ही सोशल मीडिया पर मन्नत की कोई तस्वीर आती है तो वो इंटरनेट पर सेकेंडों में वायरल हो जाती है।

मुंबई जाकर लोग खिंचवाते हैं फोटो
शाहरुख खान के घर मन्नत का क्रेज कुछ ऐसा है कि कोई भी अगर मुंबई जाता है तो सुपरस्टार के घर के बाहर जाकर सेल्फी जरूर से लेता है। इसीलिए तो शाहरुख को किंग खान कहा जाता है।

खास मौकों पर मन्नत के बाहर लगती है भीड़
शाहरुख के बर्थडे या एनिवर्सरी के मौके पर इस घर के बाहर हजारों की संख्या में लोग इकठ्ठा हो जाते हैं। आलम ऐसा होता है कि पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ जाता है।

Share This Article
Leave a comment