कन्नड़ स्टार Puneeth Rajkumar Death की मौत पर टूटा Sonu Sood का दिल| जानिए Sonu Sood ने Puneeth Rajkumar के बारे में क्या कहा….

दिग्गज कन्नड़ फिल्म स्टार पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) की आकस्मिक मौत ने सोशल मीडिया हिला डाला है। इससे कुछ वक्त पहले ही पुनीत राजकुमार को दिल का दौरा पड़ने की जानकारी सामने आई थी।
रिपोर्ट्स थीं कि फिल्म स्टार को बैंग्लुरू के विक्रम हॉस्पिटल में दिल का दौरा पड़ने की शिकायत के बाद भर्ती करवाया गया था। हैरानी की बात ये है कि मौत से चंद घंटों पहले ही फिल्म स्टार पुनीत राजकुमार ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर फिल्म बजरंगी 2 की टीम को बधाई दी थी।