Rs 7 करोड़ की वैनिटी वैन में चलते हैं साउथ इंडियन सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, देखिए अल्लू अर्जुन की वैनिटी की फोटोज

साउथ के सुपरस्टार अनु अर्जुन के पास लग्जरी कारों का अच्छा कलेक्शन है।अर्जुन की कारों के इस लिस्ट कलेक्शन में सबसे शानदार कार का नाम भी शामिल है।अलु अर्जुन को नई वैनिटी वैन मिली है।अर्जुन ने विनेती वैन की ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.अलु की वैनिटी कार भी शाहरुख और महेश बाबू से महंगी है।
अर्जुन की ये वैनिटी कार आम वैन जैसी नहीं है.जिनमें से सभी सेलेब्रिटीज हैं।अर्जुन की ये वैनिटी कार अंदर से किसी फाइव स्टार होटल जैसी है.रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन की वैन की कीमत 7 करोड़ रुपये है.अर्जुन की वैनिटी कार को रेड्डी कस्टम्स ने खास तौर पर कस्टमाइज किया है.वैन के अंदर लग्जरी केविन के साथ अलु अर्जुन का नाम एए भी चिपका दिया गया है।