इन 6 बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने फैन से ही कर ली शादी, टूट गए थे लाखों लोगों के दिल

इन स्टार्स ने अपने फैन से की शादी
फिल्म इंडस्ट्री में कई सारे स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने अपने फैन को ही दिल दे दिया और तो और उन्होंने अपने फैन को ही हमसफर के तौर पर चुन लिया। इस लिस्ट में काफी बड़े नाम शामिल हैं। देखिए पूरी लिस्ट…
दिलीप कुमार (Dilip Kumar)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का आता है। दिलीप कुमार ने सायरा बानो से शादी की थी। सायरा बानो दिलीप कुमार की बहुत बड़ी फैन थीं। वे दिलीप कुमार को देखने के लिए उनके मूवी सेट्स पर पहुंच जाती थीं। दोनों की उम्र में भी बहुत अंतर है। शादी के वक्त जहां दिलीप कुमार 44 साल के थे तो वहीं सायरा की उम्र महज 22 साल थी
मुमताज (Mumtaz)
दिग्गज अदाकारा मुमताज (Mumtaz) ने भी अपने फैन को ही हमसफर चुना था। मुमताज ने 29 मई 1974 को अपने फैन मयूर माधवानी से शादी की थी। मयूर मुमताज की खूबसूरती पर लट्टू थे और उनकी फिल्मों की शूटिंग देखने सेट पर आ धमकते थे।