fbpx

Umar Riaz डॉक्टर हैं तो Tejasswi Prakash इंजीनियर, यहां जानें कितना पढ़े-लिखे हैं शो के बाकी कंटेस्टट

B Editor

पढ़ाई में फिसड्डी या टॉपर हैं बिग बॉस 15 के ये कंटेस्टेंट्स?
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का पंद्रहवां सीजन (Bigg Boss 15) इन दिनों खूब सुर्खियों में है। इस बार ग्लैमर की चकाचौंध से भरे टीवी रियलिटी शो में एक डॉक्टर ने भी एंट्री की है। जी हां, हम बात कर रहे हैं उमर रियाज की। उमर रियाज के अलावा शो के बाकी कंटेस्टेंट्स का एजुकेशनल बैकग्राउंड कैसा है। शायद आप इससे बेखबर होंगे। आइए जानते हैं इस खास लिस्ट में।

उमर रियाज (Umar Riaz)
बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनर अप रहे असीम रियाज के भाई उमर रियाज पेशे से डॉक्टर हैं। इसके अलावा वो मॉडलिंग, एक्टिंग के क्षेत्र में भी हाथ आजमा रहे हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है।

तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)
अदाकारा तेजस्वी प्रकाश एक इंजीनियर हैं। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन्स में मुंबई यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।

शमिता शेट्टी (Shamita Shetty)
बॉलीवुड फिल्म स्टार शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने कॉमर्स सब्जेक्ट में पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद एक्ट्रेस ने लंदन से फैशन डिजायनिंग का भी कोर्स किया है।

डोनल बिष्ट (Donal Bisht)
अदाकारा डोनल बिष्ट एक जर्नलिस्ट के तौर पर काम कर चुकी हैं। उन्होंने मास कम्युनिकेशन में अपनी पढ़ाई पूरी की थी।

प्रतीक सेहजपाल (Pratik Sehajpal)
बिग बॉस ओटीटी से होते हुए बिग बॉस 15 के घर में एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट प्रतीक सेहजपाल ने लॉ में ग्रेजुएशन पूरी की है। वो नोएडा के एमिटि लॉ स्कूल से पढ़े हैं।

करण कुंद्रा (Karan Kundrra)
टीवी स्टार करण कुंद्रा ने एमबीए की डिग्री हासिल की है। हालांकि उनका पैशन एक्टिंग रहा।

माइशा अय्यर (Miesha Iyer)
एक्ट्रेस माइशा अय्यर ने मुंबई की एमिटी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है।

सिंबा नागपाल (Simba Nagpal)
टीवी शो शक्ति- अस्तित्व के अहसास की से चर्चा में आए सिंबा नागपाल एक आर्किटेक्ट हैं। उन्होंने सुशांत स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड आर्किटेक्चर से अपनी पढ़ाई पूरी की है।

विशाल कोटियान (Vishal Kotian)
विशाल कोटियान ने फिल्म स्टार सलमान खान को प्रीमियर एपिसोड में बताया था कि उनका बचपन कितनी मुश्किल से गुजरा। बावजूद इसके एक्टर ने फाइनेंस में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।

निशांत भट्ट (Nishant Bhat)
निशांत भट्ट ने मुंबई से ही अपनी पढ़ाई पूरी की है। वो एक जाने-माने कोरियोग्राफर हैं।

अफसाना खान (Afsana Khan)
पंजाबी सिंगर अफसाना खान ने पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरी की है।

Leave a comment