‘हिट मशीन’ आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप की नेट वर्थ जानकर रह जायेंगे हैरान

‘हिट मशीन’ आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप की नेट वर्थ जानकर रह जायेंगे हैरान

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपने टैलेंट के दम पर कई लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। ऐसे में जब भी बात किसी मल्टी-टैलेंटेड एक्टर की बात होती है तो इसमें आयुष्मान खुराना का नाम जरुर आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आयुष्मान ने सिंगिंग के साथ-साथ अपनी एक्टिंग से सभी को अपना फैन बना लिया है। यही वजह है कि उनकी तारीफ खुद फिल्म समीक्षक भी करते हैं। इस वजह से आयुष्मान बॉलीवुड के हिट मशीन के नाम से जाने जाते हैं। आयुष्मान ने साल 2012 में फिल्म विक्की डोनर के जरिए अपने फ़िल्मी करियर का आगाज किया था। इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि, इससे पहले वो टेलीविज़न इंडस्ट्री के लिए काम कर चुके थे। आयुष्मान ने सबसे पहले एमटीवी रोडीज का दूसरा सीजन जीता था। इसके बाद उन्होंने बतौर एंकर अपना करियर शुरू किया।

वैसे आयुष्मान खुराना पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुद को काफी किस्मतवाला महसूस करते हैं। दरअसल उन्होंने काफी मेहनत के बाद अपनी प्रोफेशनल लाइफ सेट कर ली है। मालूम हो, आयुष्मान खुराना लीक से अलग हटके किरदार निभाने के लिए फैंस के बीच काफी मशहूर हैं। उनके काम को लेकर उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap Khurrana) ने उन्हें काफी सपोर्ट किया है। ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि आयुष्मान की पर्सनल लाइफ भी प्रोफेशनल लाइफ की तरह काफी हिट है। दोनों की लव स्टोरी की बात की जाए तो आयुष्मान को ताहिरा से पहली नजर में ही प्यार हो गया था। यही नहीं, दोनों एकसाथ फिजिक्स की कोचिंग क्लास से साथ पढ़ते थे। ऐसे में दोनों साथ में ही बड़े हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *