fbpx

लड़के बुर्का पहनकर नाचे, कॉलेज वालों ने निकाल दिया

B Editor

कर्नाटक (Karnataka) का मंगलुरु शहर (Mangaluru). मंगलवार, 5 दिसंबर को यहां के सेंट जोसेफ इंजीनियरिंग कॉलेज में स्टूडेंट एसोसिएशन का एक प्रोग्राम हुआ. अचानक स्टेज पर चार लड़के बुर्का पहनकर आते हैं. और बॉलीवुड मूवी दबंग-2 के ‘फेविकॉल’ सॉन्ग पर डांस करने लगते हैं. चंद मिनट के इस डांस की वीडियो क्लिप कुछ घंटों में ही शहर में वायरल हो गई.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक ‘डांस’ का वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद कई लोगों ने इसकी आलोचना की. लोगों ने डांस को ‘अश्लील’ और बुर्के का ‘मजाक’ उड़ाने वाला बताया. कॉलेज वालों को पता लगा तो उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए डांस करने वाले चारों स्टूडेंट्स को सस्पेंड कर दिया.

कॉलेज मैनेजमेंट ने क्या कहा?
मामले पर बवाल मचने के बाद सेंट जोसेफ इंजीनियरिंग कॉलेज के मैनेजमेंट ने एक बयान जारी किया. उसने का दावा किया कि मंच पर डांस करने वाले चारों स्टूडेंट्स मुस्लिम समुदाय के हैं. उन्होंने ऐसा क्यों किया? इसकी जांच कराई जा रही है.

इंडिया टुडे से जुड़े सागय राज की रिपोर्ट के मुताबिक कॉलेज के प्रिंसिपल सुधीर एम ने अपने बयान में कहा,

‘सोशल मीडिया में वायरल की जा रही एक वीडियो क्लिप, जिसमें कुछ छात्र स्टेज पर डांस कर रहे हैं. ये डांस कॉलेज के स्टूडेंट एसोसिएशन के एक अनौपचारिक इवेंट में हो रहा था. डांस मुस्लिम समुदाय के लड़कों ने ही किया था. ये डांस तय कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था, इसलिए डांस करने वाले सभी छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है.’

प्रिंसिपल ने अपने बयान में ये भी कहा कि सेंट जोसेफ इंजीनियरिंग कॉलेज ऐसे किसी भी काम को सपोर्ट नहीं करता है, जो समुदायों के बीच आपसी सौहार्द्र को नुकसान पहुंचाता हो. उनके मुताबिक ये बात कॉलेज कैम्पस का हर व्यक्ति अच्छे से जानता है.

Leave a comment