पुष्पा से पहले इन 10 फिल्मों से भी डिलीट किए गए विवादित सीन्स

विवाद से बचने के लिए इन फिल्मों पर भी चल चुकी है कैंची
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। फिल्म में एक कंट्रोवर्सियल सीन को लेकर एक विवाद होता नजर आ रहा था जिसे मेकर्स ने शांत कर दिया है। दरअसल एक सीन में अल्लू, रश्मिका का चेस्ट छूते दिखे थे, लेकिन फैंस द्वारा आपत्ति जताए जाने पर इसे डिलीट कर दिया गया है। लेकिन ये पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म के सीन पर लगा हो। कभी मेकर्स ने तो कभी सेंसर बोर्ड ने इन पर कैंची चलवाई। आइए जानते हैं ऐसे ही और फिल्मों के बारे में।
हिरोइन
ये मधुर भंडारकर की फिल्म थी। इसमें से करीना के स्मोक सीन के अलावा करीना और अर्जुन रामपाल का सेक्स सीन हटाया गया था।
हेट स्टोरी
विक्रम भट्ट की इस फिल्म के तीन भाग आए और तीनों ही फिल्मों सेंसर बोर्ड को कैंची चलानी पड़ी। हेट स्टोरी को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया था।