fbpx

स्कूल फंक्शन में बेटी डांस ना भूले, पिता ने नाचकर याद दिलाए सारे स्टेप

B Editor

सोशल मीडिया पर एक स्कूल फंक्शन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वही फंक्शन जिसमें बच्चों को डांस-गाने के लिए महीनों से तैयारी कराते हैं, और ऐन वक्त पर कोई ना कोई बच्चा गाने के बोल या डांस स्टेप भूल जाता है. इस फंक्शन में ऐसा ना हो, इसलिए स्टेज पर परफॉर्म कर रही बच्चियों में से एक का पिता कुछ ऐसा करता है कि लोगों ने ‘FatherOfTheYear’ हैशटैग चला दिया (Father Daughter School Dance Video Viral).

खुद नाच कर बेटी को याद दिलाए डांस स्टेप
वीडियो में पिता खुद नाच कर बेटी को डांस स्टेप याद दिलाता दिख रहा है. स्टेज से बच्ची पिता को देख-देख कर डांस पूरा करती है. ये सब किसी ने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया. अब ये क्यूट वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है. बच्चियां दलेर मेहंदी के गाने ‘तुनक-तुनक तुन’ पर नाच रहे हैं. ऑडियंस में उनके माता-पिता भी दिख रहे हैं. कुछ डांस देख रहे तो कुछ अपने बच्चों की फोटो ले रहे हैं, वीडियो बना रहे हैं. और ये शख्स नीचे बैठकर बच्ची को सारे स्टेप करके दिखा रहा है.

ट्विटर यूजर्स ने वीडियो पर कई प्यार भरे कॉमेंट्स किए हैं. हिमिका नाम की यूजर ने लिखा-
डैडी जैसा कोई नहीं. हमेशा अपनी बेटी के लिए सबसे अच्छा चीयरलीडर. मेरे पिता भी मेरी छोटी-छोटी उपलब्धियों पर हमेशा गर्व से मुस्कुराते थे.

Leave a comment