fbpx

देश के स्कूलों की टॉप लिस्ट में देहरदून का दबदबा कायम, यहाँ के 2 और राज्य के 8 स्कूल टॉप 10 में शामिल

B Editor

हमने अक्‍सर ही सुना है कि उत्‍तराखंड (Uttarakhand) की केपिटल देहरादून (Dehradun), शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा अव्‍वल रहा है। इसे हमारे देश भारत का एक शैक्षिक केन्‍द्र कहा जाता है। देहरादून में पूरे देश के कोने कोने से छात्र पढ़ने के लिये आते है। सिर्फ देश ही नहीं विदेश में भी देहरादून शैक्षिक केन्‍द्र के रूप में काफी प्रसिद्ध है।

देहरादून के जितने भी शैक्षिक संस्‍थान है, वह गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा के लिये सभी के बीच काफी ज्‍यादा मशहूर है। हमने देखा ही कि देश के टॉप स्कूल की लिस्‍ट (Top Schools In India) हमेशा ही हर वर्ष जारी की जाती है। जिसे एजुकेशन वर्ल्‍ड इंडिया (EducationWorld India) जारी करता है।
इस वर्ष 2022-23 में भी एजुकेशन वर्ल्‍ड इंडिया की स्‍कूल रैंकिंग कि लिस्‍ट जारी की गई। जिसमें गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा में देहरादून के स्‍कूल ने बाजी मारी। यहां के स्‍कूलो ने इस क्षेत्र में काफी बड़ी उपलब्धि प्राप्‍त की है।

एजुकेशन वर्ल्‍ड रैकिंग में टॉप 10 में 8 स्‍कूल देहरादून शहर के
अभी हाल ही में 2022-23 की एजुकेशन वर्ल्‍ड रेंकिग जारी की गई है। इस लिस्‍ट में उत्‍तराखंड राज्‍य के देहरादून राजधानी के 8 स्‍कूलो ने अपनी जगह बनाई है। आप को जानकर हैरानी होगी इन सभी स्‍कूलो ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है और इन टॉप टेन में 8 स्‍कूल है, Top 10 List के जारी हो जाने के बाद इस बात की पूरी तरह पुष्‍टि हो जाती है कि देहरादून एक शैक्षिक केन्‍द्र है।

Leave a comment