इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी की आज से बुकिंग शुरू, 315 किलोमीटर है रेंज, कीमत भी है बजट में

B Editor

TATA TIAGO EV booking: टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) की हाल ही में लॉन्च नई इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी (TATA TIAGO EV) की बुकिंग आज से यानी 10 अक्टूबर से दोपहर 12 बजे से शुरू है. टियागो कंपनी की बेहद पॉपुलर हैचबैक है, जिसे कंपनी ने अब इलेक्ट्रिक में भी उतारा है. टाटा टियागो ईवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है. कार के टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 11.79 लाख रुपये है. यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 315 किलोमीटर तक का सफर पूरा कर सकती है. यह कार 5.7 सेकेंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है.

कहां करा सकेंगे बुकिंग
कार की बुकिंग आप चाहें तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://tiagoev.tatamotors.com/ पर जाकर भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको 21 हजार रुपये टोकन मनी देने होंगे. आप कंपनी की डीलरशिप में भी जाकर नई इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी की बुकिंग (TATA TIAGO EV booking) करा सकते हैं. कार की टेस्ट ड्राइव की शुरुआत इस साल दिसंबर में शुरू होगी.

45 स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स
यह कार डीसी फास्ट चार्जिंग मोड में 57 मिनट में 10%-80% चार्ज हो जाती है. कार में 24kwh की बैटरी पैक है.कार में Zconnect app के जरिये 45 स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. कार (TATA TIAGO EV) को स्मार्टवाच से कनेक्ट कर सकते हैं. कार में मौजूद मोटर 114nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार Ziptron टेक्नोलॉजी पर आधारित है. कार के फ्रंट ग्रिल पर .EV बैज भी लगा है. कार में HARMAN का इन्फोटेन्मेंट सिस्टम लगा है.

बैटरी की चार्जिंग
कार (TATA TIAGO EV) की बैटरी को आप चाहें तो 15 एम्पीयर के सॉकेट के जरिये (पोर्टेबल चार्जर) कहीं भी चार्ज कर सकते हैं. मीडियम रेंज के लिए 6.9 घंटे में 10%-100% तक चार्ज हो जाती है और लॉन्ग रेंज के लिए 8.7 घंटे में इतना चार्ज हो जाती है. अगर आप 7.2kw AC चार्जर से चार्ज करते हैं तो मीडियम रेंज के लिए 10-100 प्रतिशत 2.6 घंटे में चार्ज हो जाती है, जबकि लॉन्ग रेंज के लिए इतनी चार्जिंग के लिए 3.6 घंटे लगते हैं.

Share This Article
Leave a comment