मशहूर शेफ संजीव कपूर ने की लाड़ली की शाही शादी,हिंदू से लेकर क्रिस्चन ब्यूटी रचिता कपूर

मशहूर शेफ संजीव कपूर ने की लाड़ली की शाही शादी,हिंदू से लेकर क्रिस्चन ब्यूटी रचिता कपूर

मशहूर शेफ्स संजीव कपूर ने बेटी रचिता कपूर की धूम-धाम से शादी की है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों का जमकर वायरल हो रही हैं।  शेफ की लाडली बेटी एक ओर स्टाइलिश और सुन्दर  ब्राइड लग रही थी, और अपनी खूबसूरती भी फ्लॉन्ट कर रही थी। बता दे रचिता ने अपने बॉयफ्रेंड डैरेन से दो रिवाजों से शादी की है। रचिता की  पहली शादी हिंदू रिवाज से हुई,और उनकी दूसरी शादी दुबई में क्रिस्चन रिवाज से की गई।संजीव की लाड़ली रचिता के लुक्स एकदम फ्लॉलेस एंड ब्यूटीफुल नजर आए।

भारतीय लाल जोड़े में सजी
बता दे हिंदू रिवाज से हुए विवाह में रचिता ने गहरे लाल रंग का लहंगा पहना था। और उन्होंने सिर पर सी-थ्रू दुपट्टा लिया था, रचिता  के हेयर को ट्विस्टिड मेसी बन में ट्रडिशनल मोगरे की जगह गुलाब व अन्य फूलों के गजरे से सजाया गया था।

रचिता का ब्राइडल मेकअप  सिंपल नैचरल टोन का रखा गया था जिसका काफी समय से दुल्हनों के बीच का पॉप्युलर ट्रेंड बना हुआ है।ब्राइड  के आंखों को फेक आइलैशेज, आईलाइनर, मस्कारा और ग्लिटरी आईशैडो के साथ हाईलाइट किया गया था जिसमे उनकी आंखे काफी खूबसूरत नज़र आ रही थी  लिप्स के लिए उन्होंने  लिप्स्टिक पिंक शेड की रखी गई थी, जो नैचरल बेस वाले मेकअप के साथ परफेक्ट जा  रही थी।

क्रिस्चन वेडिंग
क्रिस्चन वेडिंग और रिसेप्शन के लिए रचिता के बालों को खुला और इन्हें साइड पार्ट करते हुए डीप वेव्स में स्टाइल किया गया था। इस वेडिंग में  रचिता का मेकअप उनकी हिंदू वेडिंग लुक से भी ज्यादा नैचरल टोन रखा गया था। नो-मेकअप, मेकअप लुक उनकी नैचरल ब्यूटी को और निखार रहा था।

प्रपोजल के टाइम
बता दे डैरेन ने जब रचिता को शादी के लिए प्रपोज किया, तो उस दौरान  भी वो  काफी ज्यादा  प्रिटी लग रही थी। वेस्टर्न ड्रेस में उन्होंने   प्लीटिड ड्रेस के साथ अपने बालों को साइड पार्ट और वेव्स में स्टाइल बनाया था । इस दौरान उनका मेकअप लाइट  मिनिमल था। वहीं उनकी वो तस्वीर जिसमें उन्होंने अपनी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट की, रचिता को नेल आर्ट को भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है । उनके नेल्स पर फ्लोरल पैटर्न किया है जो की पिक्स  देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *