सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर रश्मि देसाई सहित, इन टीवी सेलेब्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मचाया तहलका, देखें लिस्ट

2021 में इन टीवी सेलेब्स ने किया ओटीटी डेब्यू
Year Ender 2021: साल 2021 में खत्म होने में कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं। इस साल कई टीवी एक्टर्स ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा, तो कई ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाया। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको टीवी के उन सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 2021 में ओटीटी डेब्यू किया। आइए देखें ये पूरी लिस्ट…
आमना शरीफ (Aamna Sharif)
आमना शरीफ ने इस साल भी अपना ओटीटी डेब्यू किया था। उन्हें लोकप्रिय क्राइम ड्रामा वेब-सीरीज ‘डैमेज्ड’ के तीसरे सीजन में देखा गया था। एक्ट्रेस इन दिनों आर माधवन के साथ डिकूपल्ड में नजर आ रही हैं।
अविका कौर (Avika Gor)
अविका गोर ने ‘बालिका वधू’ सीरियल से फैंस के बीच सफलता हासिल की। एक्ट्रेस इन दिनों साउथ इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं। इस साल अविका ने जी5 की तेलुगु फिल्म ‘नेट’ में मुख्य भूमिका निभाई। भार्गव मचारला द्वारा निर्देशित फिल्म डिजिटल स्पाई पर आधारित थी। इस फिल्म में अविका के साथ राहुल रामकृष्ण लीड रोल में हैं।