fbpx

हार्दिक पंड्या संभालेंगे टी20 टीम की कमान, इरफान पठान ने मैनेजमेंट को चेताया

B Editor

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 जनवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। श्रीलंका के खिलाफ तीन मुकाबलों की इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में है, जिसमें भारतीय टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में सीरीज में खेलेगी।

हार्दिक पंड्या से प्रभावित इरफान पठान
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) 29 वर्षीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से बेहद प्रभावित हैं। उन्होंने इंडियन क्रिकेट मैनेजमेंट से पंड्या की फिटनेस पर ध्यान देने को कहा है।

गुजरात टाइटंस को पहले ही सीजन दिलाया खिताब
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन आईपीएल खिताब जीता है, जबकि रोहित शर्मा के नेतृत्व में टी20 विश्व कप-2022 में भारतीय टीम ने शर्मनाक प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल मैच में उसे इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी, जिसके बाद से फैंस पंड्या को टी20 कप्तान बनाने की मांग कर रहे हैं।

क्या बोले इरफान पठान?
इरफान पठान ने कहा, “इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस या टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या की कप्तानी के दौरान कम्युनिकेशन शानदार रहा है। पंड्या काफी फुर्तीले नजर आए। कप्तानी की बात करें, तो मैं उनके रवैये से बहुत प्रभावित हुआ, लेकिन लंबे समय के लिए उन्हें कप्तान बनाते वक्त टीम इंडिया को उनकी फिटनेस पर ध्यान रखना होगा। आगे यह काफी महत्वपूर्ण होगा।”

श्रीलंका का भारत दौरा (Sri Lanka tour of India)
3 जनवरी: पहला टी20 मैच, मुंबई
5 जनवरी: दूसरा टी20 मैच, पुणे
7 जनवरी: तीसरा टी20 मैच, राजकोट

भारत की टी20 टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।

Leave a comment