विक्की-कैट की शादी पर हरलीन सेठी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं ‘मीनिंगफुल रिलेशनशिप…’

B Editor

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल 9 दिसम्बर के दिन अपनी गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ के साथ 7 फेरे लेंगे। खबरें हैं कि इनके परिवारों ने राजस्थान के लिए उड़ान भरनी शुरू कर दी है और जल्द ही शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी। विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी को लेकर फैंस के बीच में बहुत उत्साह है, जिस कारण वो इस शादी से जुड़ी हर जानकारी जानने के लिए बेचैन हैं।

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की खबरों के बीच उरी एक्टर की एक्स-गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी ने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा लिख दिया है कि हंगामा मच गया है। हरलीन सेठी ने बिना किसी का नाम लिए विक्की कौशल पर निशाना साधा है।

हरलीन सेठी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, ‘कभी-कभी मीनिंगफुल रिलेशनशिप को तलाशना टोस्ट का मतलब तलाशने जैसा होता है। टोस्ट का मतलब तलाशने से बेहतर यही होता है कि उसे सीधे खा लिया जाए।’

हरलीन सेठी ने किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन लोग उनका ये पोस्ट विक्की कौशल के लिए ही मान रहे हैं।

कटरीना कैफ के साथ रिलेशन में आने से पहले विक्की कौशल अदाकारा हरलीन सेठी को ही डेट करते थे। हरलीन सेठी और विक्की कौशल ने कभी अपने रिश्तों को लेकर चुप्पी नहीं तोड़ी लेकिन इंडस्ट्री के लोग बताते हैं कि ये अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस थे। जब विक्की कौशल ने कटरीना के लिए हरलीन को छोड़ा तो वो कुछ दिनों तक काफी परेशान भी रही थीं।

हरलीन सेठी ने अपने बुरे दिनों को लेकर मीडिया में कई खुलासे किए और बताया कि वो अकेले उस वक्त में क्या-क्या करती थीं। विक्की कौशल का नाम उन्होंने कभी अपने मुंह से नहीं लिया और ना ही कभी उरी एक्टर ने हरलीन सेठी के बारे में कोई बयान जारी किया।

Share This Article
Leave a comment