ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा धमाल मचाने को तैयार, अगले साल इन दिन होगी रिलीज

साल 2022 में जिन बड़ी फिल्मों का इंतजार रहेगा, उसमें सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा का नाम भी शामिल हो गया है। फिल्म की शूटिंग भले ही अभी लखनऊ में जारी है लेकिन फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक ये सैफ और ऋतिक की ये फिल्म 30 सितंबर 2022 को रिलीज होगी। ऋतिक ने फिल्म का पहला इंटरनेशनल शेड्यूल पूरा कर लिया है। वहीं सैफ अली खान लखनऊ मे हैं और उन्होंने अगले शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है।