पति राज ने निभाईं शिल्पा शेट्टी की करवा चौथ की रस्में, छलनी में छिपाते नजर आए मुंह, देखें वीडियो

पति राज ने निभाईं शिल्पा शेट्टी की करवा चौथ की रस्में, छलनी में छिपाते नजर आए मुंह, देखें वीडियो

Shilpa Shetty-Raj Kundra:राज कुंद्रा अक्सर पापराज़ी से बचने के लिए मास्क या हूडी में स्पॉट किए जाते हैं. करवा चौथ के मौके पर भी बॉलीवुड सेलेब्रिटी अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी की छलनी से मुंह छिपाते नजर आए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. नेटिज़न्स वायरल वीडियो पर मज़ेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं और कई ने उन पर निशाना भी साधा है

यूजर कर रहे मजेदार कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा है, ‘ये ऐसे मुंह छुपा के बेज्जती डबल करवा रहा है.’ वहीं एक अन्य यूजर ने पूछा, “मास्क नहीं मिला आज ” एक ने लिखा छलनी में छुपा चांद.” वहीं एक ने पूछा “शिल्पा की रस्म ये क्यों कर रहा है भैया.”

इन सबके बीच, शिल्पा शेट्टी ने शुक्रवार को अपने करवा चौथ की स्पेशल तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘निकम्मा’ एक्ट्रेस ने राज कुंद्रा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में शिल्पा रेड कलर की साड़ी में कट स्लीव्स के खूबसूरत ब्लाउज के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने लुक को लाल चूड़ियों और हरे रंग के नेकलेस से कंपलीट किया है. तस्वीर में शिल्पा के हाथों में पूजा की थाली लिए नजर आ रही है. बता दें कि इस तस्वीर को अनिल कपूर ने क्लिक किया था.

मई 2012 में शिल्पा ने राज कुंद्रा से की थी शादी
‘बाजीगर’ एक्ट्रेस ने चांद देखकर और फिर अपने पति राज कुंद्रा को देखकर अपना करवाचौथ का व्रत पूरा किया. इस दौरान राज चेक्ड कुर्ता पायजामा और नेहरू जैकेट पहने नजर आए. बता दें कि शिल्पा और राज ने 22 नवंबर, 2009 को शादी की थी. मई 2012 में, दोनों एक बेटे वियान के माता-पिता बने थे. फरवरी में, इस कपल ने सरोगेरी के जरिए बेटी समीशा का वेलकम किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *