अगर यहाँ महीने के केवल 1000 रुपये ऐसे निवेश करेंगे, तो सही समय पर 2 करोड़ से अधिक की रकम मिलेगी

B Editor

सुरक्षित पैसा निवेश (Safe Investment) तो हर कोई करना चाहता है। बैंक और पोस्‍ट ऑफिस दोनो को ही ऐसा विभाग माना जाता है, जहॉं कोई भी व्‍यकति अपनी जमा पूँजी अपनी मेहनत की कमाई पूरी तरह ट्रस्‍ट करके सुरक्षित निवेश कर पाता है। हालांकि इसमें पैसे इन्‍वेस्‍ट करने पर लोगो को ज्‍यादा रिटर्न प्राप्‍त नहीं होता है।

अगर बैंक या फिर पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) की हम बात करे, तो हम इसमें हर महीने 1000 रूपये 20 वर्ष तक निवेश करे तो भी 4-5 लाख रूपये हीं मिल सकते। 1000 रूपये के हिसाब से 20 साल में आपके 2.40 लाख रूपये ही जमा हो पाते है और इतने से पैसे में बैंक या फिर पोस्‍ट ऑफिस ज्‍यादा रिटर्न नही दे पाती है।

अगर आप उन लोगो में से है, जो रिस्‍क लेने में कभी पीछे नही हटते। तो आप इतने कम पैसे भी इन्‍वेस्‍ट करके मोटी रकम बना सकते है। आखिर किस प्रकार आइये इस पोस्‍ट के जरिये जानते है। 1000 रूपये बचाना कोई बड़ी बात नही है।

हम देखते है अगर कोई व्‍यक्‍ति 15000 या फिर 20000 तक भी महीने का कमाता है, तो वह आसानी से 1000 रूपये हर महीने का बचा पाता है। ऐसे में उस बचे हुये 1000 रूपये को अगर वह ऐसी जगह इन्‍वेस्‍ट करना चाहते है, जहॉं से एक अच्‍छा रिटर्न उनको मिले, तो म्‍यूचअल फंड में वह इन्‍वेस्‍ट कर सकते है।

हालांकि हम यह नहीं कह रहे कि यही स्‍कीम पर आप अपने पैसे इन्‍वेस्‍ट करे। आप चाहे तो पोस्‍ट ऑफिस की स्‍कीम के तहत भी एफडी बनाकर इसे इन्‍वेस्‍ट कर सकते है। मगर आप भी जानते है कि इससे आपको कोई ज्‍यादा रिटर्न नहीं मिलेगा।

इसलिए आप चाहे तो पोस्‍ट ऑफिस में भी इन्‍वेस्‍ट करे, लेकिन 1000 रूपये की रकम म्‍यूअचल फंड में भी लगाये। क्‍योंकि ऐसा करने से आपको कुछ सालो के अंत में एक अच्‍छा रिटर्न (Good Return) मिल सकता है। आज के समय मे 1000 रूपये कही खर्च करना बहुत ही छोटी बात है। क्‍योंकि 1000 रूप्‍ये ज्‍यादा रकम नहीं होती है।

गांव हो या‍ फिर शहर का व्‍यक्‍ति उसके लिये 1000 रूपये बहुत ही छोटा अमाउंट होता है। आजकल तो बच्‍चो की पोकेट मनी भी 1000 रूपये की होती है। इसलिए अगर इन पैसे को म्‍यूचअल फंड में इन्‍वेस्‍ट करेंगे, तो आपके लिये फायदे की बात होगी।
Money Presentation Imageहालांकि कुछ लोगो की इस पर प्रतिक्रिया यह होगी कि सिर्फ 1000 रूपये में कितना मुनाफा होगा। इससे कुछ नही होने वाला क्‍योकि यह तो बहुत छोटा अमाउंट है। लेकिन आपको बता दे कि किसी भी चीज की शुरूआत छोटे अमाउंट से करना ही बेहतर होता है। इ‍सलिए आप म्‍यूअचल फंड मै पैसे इन्‍वेस्‍ट करना 1000 रूपये के छोटे अमाउंट से ही प्रारंभ करें।

क्‍या है म्‍यूअचल फंड की एसआईपी प्‍लान
जब छोटे अमाउंट से आप इन्‍वेस्‍ट करना शुरू करेंगे, तो धीरे धीरे बड़े लक्ष्‍य को प्राप्‍त कर पाएंगे। म्‍यूअचल फंड की सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (Systematic investment plan) एक ऐसी स्‍कीम है, जिसमें अगर आप हर महीने एक हजार रूपये इन्‍वेस्‍ट करते है, तो करोड़पति बन सकते है।

जी हा करोड़पति। पिछले 2 दशक से हम देख पा रहे है कि म्‍यूअचल फंड (Mutual Fund) काफी अच्‍छा रिटर्न लोगो को दे रहा है। कुछ फंड तो ऐसे भी है, जो कि 20 फीसदी तक का रिटर्न लोगो को प्रदान कर चुका है।

इस प्‍लान में 20 साल तक 1000 इन्‍वेस्‍ट करने पर इतने का होगा फायदा
1000 रूपये की म्‍यूअचल फंड की वह स्‍कीम जिसमे अगर आप एक हजार रूपये हर महीने पूरे 20 साल तक इन्‍वेस्‍ट करते है, तो इस पर आपको 12 फीसदी का रिटर्न मिलता है। मतलब 1000 रूपये हर महीने म्‍यूअचल फंड की एसआईपी प्‍लान मे अगर आप लगाते है, तो आपको 20 साल में 999148 लाख रूपये हाथ में मिलते है। जोकि 10 लाख के लगभग है।

मतलब यह कि 20 साल तक आपको इस प्‍लान में केवल 2 लाख 40 हजार रूपये इन्‍वेस्‍ट करने की जरूरत होगी। अगर इस इन्‍वेस्‍टमेंट का रिटर्न आपको पूरे 15 प्रतिशत का रहेगा। तो आपको इसमें 1515995 रूपये मिलते है, यानि की 15 लाख रूप्‍ये से भी ज्‍यादा।

वही अगर इस प्‍लान पर पैसे लगाने के बाद म्‍यूअचल फड की तरफ से 20 फीसदी का रिटर्न आपको मिला, तो कुल 3161479 रूपये आपको 20 साल बाद प्राप्‍त होगे। इसी प्रकार जेसे जैसे रिटर्न के प्रतिशत पर बढ़ोत्‍तरी होगी वैसे ही आपको मिलने वाला अमाउंट भी बढता चला जायेगा।

30 साल तक इन्‍वेस्‍ट करने पर मिलेगी इतनी राशि
इस एसआईपी प्‍लान (SIP Plan) पर अगर आप यही 1000 रूपये की राशि हर महीने 20 की जगह 30 साल तक इन्‍वेस्‍ट करते है, तो बंपर रिटर्न आपको देखने को मिलेगा। 30 साल तक 1000 रूपये इन्‍वेस्‍ट करने पर 12 फीसदी रिटर्न में 3529914 रूप्‍ये आपको मिलता है। वही 15 फीसदी रिटर्न पर 70 लाख रूपये तथा 20 फीसदी रिटर्न पर 23360802 रूपये मिलते है। जिसका अर्थ यह है कि 30 साल में सिर्फ 320000 रूप्‍ये इन्‍वेस्‍ट करके आप करोडंपति बन सकते है।

Share This Article
Leave a comment