fbpx

बहुत कम खर्चे में घूमने दिल करें, तो इस जगह मात्र 30 रुपए में भर पेट भोजन और रहना फ्री मिल जाता है

B Editor

हमारे देश भारत मे वेसे तो बहुत सी ऐसी जगह है, जहां हमे हमारी संस्कृति का ऐहसास होता है। ऐसे धार्मिक स्थानों मे जाकर हमे असीम शांति का अनुभव मिलता है, उनमे ऋषिकेश भी आता हैं। ऋषिकेश राज्य उत्तराखंड (Uttrakhand) की राजधानी देहरादून के पास है। इस स्थान को हिमालय का प्रवेश द्वार भी कहते है।

ऋषिकेश (Rishikesh) का नाम आपने हमेशा ही बहुत से श्रद्धालु, योग गुरुओं के मुह से सुना होगा। इस स्थान को श्रद्धालु और योग गुरुओ का संगम भी कहा जाता है। यह स्थान पवित्र धार्मिक तीर्थ स्थानों में से एक है। अगर आप कम बजट में धर्मिक स्थान घूमने का प्लानिंग कर रहे हैं। तो आपको धार्मिक स्थान ऋषिकेश की प्लानिंग अवश्य करनी चाहिए।
कम बजट में घूमने के लिए ऋषिकेश है बेस्ट ऑप्शन

अगर घूमने के आप शौकीन हैं और चाहते है कि फैमिली और फ्रेंड्स के साथ कहीं धार्मिक जगह ट्रिप पर जाए। पर ऐसा हो की बजट आपके आड़े आए। तो परेशान ना होए, क्योंकि आज हम जिस खूबसूरत जगह की बात करने वाले है, वह ऐसा धार्मिक जगह है। जहां आपको अपनी जेब ज्यादा खर्च नहीं करनी होगी। बहुत ही कम मामूली से बजट में इस स्थान पर आप घूम सकते हैं।

Leave a comment