Bigg Boss के घर में इन 7 कपल्स ने पार की हदें, कैमरे के सामने किया एक-दूसरे को KISS

बिग बॉस के घर में इन लोगों ने किया कैमरे के सामने रोमांस
बिग बॉस के हर सीजन में कोई ना कोई कपल कैमरे के सामने अपने रोमांस के लिए खासी सुर्खियां बटोरता है। इस बार माइशा अय्यर और इशान सहगल शो का हॉट कपल बने हैं। इससे पहले किस कपल ने ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। देखिए पूरी लिस्ट…
ईशान सहगल और माइशा अय्यर
बिग बॉस 15 में ईशान सहगल और माइशा अय्यर की जोड़ी लोगों को खासी पसंद आ रही है। दोनों के ऑनस्क्रीन रोमांस को हर कोई पसंद कर रहा है।
एजाज खान और पवित्रा पुनिया
बिग बॉस 14 में यही काम एजाज खान और पवित्रा पुनिया ने किया था। यहां तक कि दोनों ने ऑन कैमरा एक-दूसरे को किस तक कर दिया था।