झलक में रुबीना दिलैक के इस बेली डांस वीडियो ने उड़ाए सबके होश, फैंस ने बताया ‘झलक विनर’

झलक दिखला जा के मंच पर रविवार को रुबीना दिलैक (Rubina Dillaik)की जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। रविवार एपिसोड में रुबीना दिलैक को ऐसे डांस मूव्स करती नजर आएंगी कि फैंस हैरत में पड़ जाएंगे। रुबीना की इस डांस परफॉर्मेंस का प्रोमो भी जारी किया गया है। इस प्रोमो वीडियो में रुबीना को शानदार तरीके से अपनी कमर लचकाते हुए देखा जा सकता है।
बेली डांस गर्ल बनी रुबीना
जारी किए गए प्रोमो वीडियो में रुबीना बेली डांसर के लुक में नजर आ रही हैं। रुबीना इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनके लुक से भी ज्यादा खास हैं उनके बेली डांस मूव्स। अपने डांस पार्टनर के साथ रुबीना को हैरतअंगेज डांस स्टंट करते हुए भी देखा जा सकता है। प्रोमो क्लिप में एक जगह पर रुबीना को तलवार मुंह में डालकर बेली डांस मूव्स करते देखा जा सकता है।
Rubina ki performance dekh kar aapka bhi dil kahega Mashallah! Don't forget to tune in.?
Dekhiye #JhalakDikhhlaJaa aaj raat 8 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot @RubiDilaik pic.twitter.com/cRrSVRB8qN
— ColorsTV (@ColorsTV) October 16, 2022
रुबीना को फैंस ने बताया विनर
रुबीना की इस परफॉर्मेंस के वीडियोज को सोशल मीडिया पर फैंस कई तरह के कैप्शन लिखकर पोस्ट कर रहे हैं। फैंस रुबीना की इस परफॉर्मेंस सें हैरान है और उनके इस टैलेंट को देखने के लिए एक्साइटिड भी। फैंस रुबीना की डांस की झलक देखने के बाद उन्हें शो की विनर बता रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, रुबीना जल्द ही झलक दिखला जा की विनर ट्रॉफी को किस करती नजर आएंगी। एक फैन ने रुबीना के लिखा, ‘बेली डांस क्वीन’।
रुबीना को पूरे 30/30 मार्क्स देने की चेतावनी
रुबीना पिछले दिनों झलक पर उनकी एक परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा में आ गई थीं। एक्ट्रेस के फैंस ने रुबीना को लेकर जज पैनल पर पक्षपात के आरोप लगाए थे। उनका आरोप था की जज पैनल रुबीना की बेहतरीन परफॉर्मेंस पर भी उन्हें बाकी कंटेस्टेंट से कम रेटिंग देते हैं। अब रुबीना की लेटेस्ट बेली डांस परफॉर्मेंस की झलक देख फैंस ने पहले ही जज पैनल से उन्हें 30/30 में की रेटिंग देने की बात कही है।