साल 2021 में इन सितारों पर चला कानून का डंडा, NCB ने लगवाए चक्कर

B Editor

इस साल गहराया इन सितारों पर कानून का शिकंजा
सुशांत सिंह राजपूत के बाद कई फिल्मी सितारों पर कानून का शिकंजा गहराता जा रहा है। इस साल भी अब तक कई सितारे कानून की कड़ी निगरानी से गुजर चुके हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस वक्त जहां एनसीबी की गिरफ्त में हैं तो वहीं, अनन्या पांडे, नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस समेत कई सितारे भी सरकारी जांच एजेंसियों का सामना कर चुके हैं। यहां देखें लिस्ट।

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez)
बॉलीवुड फिल्म अदाकारा जैकलीन फर्नांडिस से हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने 200 करोड़ रुपये की रंगदारी के केस में पूछताछ की है।

नोरा फतेही (Nora Fatehi)
अदाकारा नोरा फतेही से भी प्रवर्तन निदेशालय इसी 200 करोड़ रुपये की रंगदारी के एक केस में सवाल-जवाब कर चुका है।

आर्यन खान (Aryan Khan)
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान इन दिनों ड्रग्स केस की वजह से जेल में हैं।

अनन्या पांडे (Ananya Panday)
क्रूज पर रेव पार्टी में छापेमारी के केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की गिरफ्त में आए आर्यन खान ड्रग्स केस में अदाकारा अनन्या पांडे का भी नाम सामने आया है। जिसके बाद एनसीबी ने लगातार 2 दिन एक्ट्रेस से पूछताछ की थी।

यामी गौतम (Yami Gautam)
अदाकारा यामी गौतम को भी प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में समन किया था। अदाकार की शादी के चंद दिनों बाद ही उन्हें ईडी ने बुलावा भेजा था। अदाकारा को कथित तौर पर फेमा के उल्लंघन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था।

रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh)
अदाकारा रकुल प्रीत सिंह को भी मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में हैदराबाद के प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर में बुलाया गया था। इस केस में कथित तौर पर 12 टॉलीवुड सितारों के नाम थे।

राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati)
फिल्म स्टार राणा दग्गुबाती का भी नाम इन्हीं 12 सितारों की लिस्ट में था। जिसकी वजह से उन्हें जांच एजेंसी के सामने पेश होना पड़ा था।

रवि तेजा (Ravi Teja)
साउथ फिल्म स्टार रवि तेजा को भी प्रवर्तन निदेशालय ने इसी केस में पूछताछ के लिए बुलाया था।

चार्मी कौर (Charmee Kaur)
लाइगर फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर जगन्नाथपुरी और को-प्रोड्यूसर चार्मी कौर को भी जांच एजेंसी ने बुलाया था।

Share This Article
Leave a comment