मिस्टर बीन एक्टर रोवन एटकिंसन की मौत की खबरों से हिला इंटरनेट, जानें खबर की सच्चाई

मिस्टर बीन एक्टर रोवन एटकिंसन की मौत की खबरों से हिला इंटरनेट, जानें खबर की सच्चाई

मिस्टर बीन (Mr Bean) के किरदार से दुनियाभर में करोड़ों फैंस बना चुके हॉलीवुड एक्टर रोवन एटकिंसन (Rowan Atkinson) को लेकर आई एक खबर ने फैंस को परेशान कर दिया। खबर थी कि 66 साल की उम्र में रोवन का निधन हो गया है।

स खबर के आते ही फैंस के बीच कोहराम मच गया और लोग सोशल मीडिया पर पूछने लगे कि क्या सच में रोवन की मौत हो गई है? कई लोगों ने तो बिना खबर की सत्यता की जांच किए ही उन्हें श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया। इन सबके बाद रोवन एटकिंसन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे।

अब आ रही खबरें फैंस को राहत दे सकती हैं। मिस्टर बीन की मौत की खबरें सच नहीं बल्कि महज अफवाह हैं। वे ना केवल जिंदा हैं बल्कि पूरी तरह से स्वस्थ भी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये अफवाह एक ट्विटर हैंडल ने उड़ाई जो अमेरिकी न्‍यूज चैनल फॉक्स न्यूज होने का दावा कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *