झारखण्ड के लड़के को ऐमज़ॉन से 1 करोड़ का जॉब ऑफर मिला, इस ऑनलाइन प्रतियोगिता से सेलेक्शन

B Editor

हर टेक्निकल स्टूडेंट का सपना होता है की वह किसी बड़ी टेक कंपनी में नौकरी पा जाये और अपनी जिंदगी सवार ले। इस सपने को पूरा करने के लिए कई स्टूडेंट्स बहुत मेहनत करते हैं। ऐसा ही कुछ बिहार से अलग होकर राज्य बने झारखण्ड के रकने वाले लड़के के साथ हुआ।

अरगोड़ा कुंजविहार के निवासी शुभम राज (Shubham Raj) को ऑफ कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से बड़ी टेक कंपनी ‘अमेजन’ (Amazon) में सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) की जॉब मिली है। हाल ही में अमेज़न कंपनी के HR राउंड इंटरव्यू के बाद शुभम को अमेजन की तरफ से ज्वाइनिंग लेटर आया है।

अमेजन की तरफ से शुभम को 1.3 लाख यूरो अर्थात 1.15 करोड़ रुपये का ऑफर (Over 1 Crore Salary Package Job Offer) मिला है। अभी शुभम की पढाई भी ख़त्म नहीं हुई है। अमेजन ने शुभम को अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सितंबर 2022 तक जर्मनी के बर्लिन स्थित कार्यालय में जॉइन करने को कहा है।

फिलहाल शुभम IIT अगरतला (IIT Agartala) से कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग (Computer Science Engineering) की पढाई कर रहे है। अभी वे फाइनल इयर के स्टूडेंट हैं और मई 2022 में वह पास आउट हो जाएंगे। शुभम राज ने हमारे एक सहयोगी पत्रकार को बताया कि कॉलेज कैंपस प्लेसमेंट के जरिए उन्हें अपस्टॉक्स (स्टॉक एक्सचेंज कंपनी) में भी उन्हें जॉब ऑफर मिला था।

फिर शुभम घर से हीं वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) काम कर रहे थे और अन्न यूरोपियन कंपनियों में जॉब पाने के लिए टॉय कर रहे थे। उन्होंने अक्टूबर में अमेजन के लिए अप्लाई किया था। अमेजन ने उनका आवेदन एक्सेप्ट कर टेस्ट के लिए बुलाया, जिसमें वह सफल हुए और 15 दिसंबर को फर्स्ट राउंड के इंटरव्यू को भी पास कर गए। अब शुभम HR राउंड में भी सेलेक्ट हो गए हैं।

Success Presentation Imageआपको बता दें की शुभम राज के पिता केंद्र सरकार में ऑडिटर की नौकरी करते हैं। उनके मुताबिक़ शुभम स्कूल के समय से ही कंप्यूटर साइंस में बहुत इंट्रेस्ट रखते थे। यहां तक कि अपने स्कूल जेवीएम श्यामली में 12वीं की पढ़ाई के दौरान उन्होंने HTML, C प्लस प्लस की कोडिंग करना शुरू कर दिया था।
शुभम ने 12वीं में 86 फीसदी अंक प्राप्त किए थे और उसमे सबसे अधिक कंप्यूटर में 98 अंक पाए थे। 12वीं की पढ़ाई पूरी होने के बाद शुभम इंजीनियरिंग कॉलेज में CS ब्रांच लेकर पढाई करते करते लगातार कोडिंग और प्रोग्रामिंग सीखते रहे।

इंजीनियरिंग के तीसरे साल में मई 2021 में वह गूगल समर ऑफ कोड (Google Summer of Code) से जुड़े, जिससे 3 महीना काम करने के बाद ही उन्हें फाइनल इयर के कैंपस प्लेसमेंट में मौका हासिल हुआ मिला। शुभम के GSOC के काम और इनकी योग्यता को देखते हुए उन्हें अमेजन के लिए सेलेक्ट किया किया।

Share This Article
Leave a comment