कटरीना कैफ ने किया खुलासा, एक शॉट देने के बाद फिल्म से निकाली गई थीं, लगा था करियर खत्म हो गया

कटरीना कैफ ने किया खुलासा, एक शॉट देने के बाद फिल्म से निकाली गई थीं, लगा था करियर खत्म हो गया

कटरीना कैफ आज बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेसेज में से एक हैं. अपने टैलेंट और ग्लैमरस अंदाज के चलते कटरीना ने इंडस्ट्री में वो पहचान बनाई है, जिसे पाने के लिए आज भी कई एक्टर्स तरसते हैं. लेकिन ये शोहरत कटरीना कैफ को बेहद मुश्किलों के बाद मिली है. अपने करियर की शुरुआत में उन्हें भी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. अब एक नए इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि कैसे एक फिल्म से उन्हें एक शॉट देने के बाद निकाल दिया गया था.

अपने नए इंटरव्यू में कटरीना कैफ ने बताया कि फिल्म साया से उन्हें एक शॉट देने के बाद रिप्लेस कर दिया गया था. वह रो रही थीं और उन्हें कहा गया था कि वह एक्टर नहीं बन सकतीं, उनके अंदर कुछ भी अच्छा नहीं है. बॉलीवुड बबल संग बातचीत में कटरीना कहती हैं, ‘साया नाम की एक फिल्म से मुझे निकाल फेंका गया था. चलेगा निकाल नहीं रिप्लेस किया कह देते हैं. इस फिल्म को अनुराग बसु ने बनाया था और इसमें जॉन अब्राहम और तारा शर्मा ने काम किया था. एक शॉट करने के बाद, एक दिन भी नहीं सिर्फ एक शॉट, करने के बाद. उस समय मैंने सोचा था कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई है. मुझे लगा था कि मेरा करियर खत्म हो गया है.’

जब लोगों ने कहा तुम एक्टर नहीं बन सकती
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि एक एक्टर के तौर पर हर किसी को रिजेक्शन झेलना पड़ता है. शायद सबको नहीं, लेकिन बहुत से एक्टर्स रिजेक्शन का सामना करेंगे और ना सुनेंगे. और तभी आपको वो कारण जगाना पड़ता है कि आप एक्टर क्यों बनना चाहते हैं. मेरे साथ ऐसा भी हुआ है कि लोगों में मेरे मुंह पर आकार कहा कि तुम एक्टर नहीं बन सकती. तुम्हारे अंदर कुछ अच्छा नहीं है. मैं तब रोई भी थी, तो रोने से मदद मिलती है. लेकिन इसीलिए आपको अपने विजन को पकड़कर रखना पड़ता है, मेहनत करनी पड़ती है और रेसिलिएंट होना पड़ता है.’

कटरीना कैफ ने साल 2003 में फिल्म बूम से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. इसके बाद उन्हें राजनीति, टाइगर जिंदा है, जीरो, जब तक है जान, अजब प्रेम की गजब कहानी और नमस्ते लंदन में देखा गया था. साया की बात करें, तो ये एक फैंटसी रोमांस फिल्म थी. इसे हॉलीवुड फिल्म ड्रैगनफ्लाई को कॉपी कर बनाया गया था. फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया और इसके प्रोड्यूसर महेश भट्ट थे. कटरीना जल्द ही फिल्म जी ले जरा में नजर आएंगी. उनकी फिल्म फोन भूत भी 4 नवंबर को रिलीज के लिए तैयार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *