fbpx

मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक के साथ लिए सात फेरे, बोली- अपनी मर्जी से की शादी

admin

Muslim Girl marry with Hindu Boy in Mandsaur: राजस्थान की मुस्लिम युवती इकरा ने मंदसौर में सनातन धर्म अपनाकर वैदिक मंत्रोचारों के बीच हिंदू लड़के राहुल वर्मा से शादी कर ली. शादी से पहले इकरा का पवित्रीकरण किया गया और हिंदू धर्म की दीक्षा दी गई. इकरा ने अपना नाम इशिका वर्मा कर लिया. इशिका और राहुल वर्मा की लव स्टोरी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट की तरह है. तीन साल पहले छत पर देखादेखी से दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों को पता ही नहीं चला. दोनों ने शादी (Muslim girl embraces Hinduism and marries Mandsaur lover) करने का फैसला किया तो धर्म की दीवार बीच में थी. ऐसे में इकरा ने कहा कि मैं अपने प्यार के लिए धर्म भी बदलने को तैयार हूं. राहुल के घरवाले तैयार हो गए लेकिन इकरा ने परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे. इकरा, राहुल से शादी करने के मंदसौर पहुंची और सात फेरे ले लिए.

इशिका और राहुल वर्मा की लव स्टोरी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट जैसी है. तीन साल पहले मंदसौर का राहुल वर्मा अपने नानी के घर गया जोधपुर रहने गया था. पास मे हीं इकरा का घर था. दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों को पता ही नहीं चला. दोनों ने रिश्ते को नाम देने के लिए शादी करने की सोची. मजहब की दीवार दोनों के बीच थी. राहुल के घरवाले तो तैयार हो गए लेकिन इकरा के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे.

इकरा ने अपने परिवारवालों को खूब समझाया लेकिन सफलता नहीं मिला तो अपने घर से भागकर उदयपुर पहुंची. उदयपुर में ही कोर्ट में अपनी शादी के कागजात तैयार करवाए. बाद में दोनों मंदसौर आ गए जहां उन्होंने पहले पुलिस थाने में अपनी शादी के पेपर जमा करवाएं और फिर सनातन धर्म की परंपरा अनुसार हिंदू धर्म के रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंध गए.

इकरा शादी में बहुत खुश नजर आई. उसका कहना था, ‘मैं अब इशिका बन चुकी हूं. मैंने अपनी मर्जी से राहुल के साथ शादी की है. मेरे घरवाले शादी का विरोध कर रहे हैं इसलिए हमें सुरक्षा भी दी जाए.’ राहुल का भी कहना है कि हम दोनों एकदूसरे की सहमति से शादी की है. इकरा हिन्दु बनने के लिए तैयार हो गई तो हमने घरवालो को तैयार किया और मेरे घरवाले तैयार हो गए.

इशिका और राहुल की शादी में अहम भूमिका तीन माह पहले मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने वाले चैतन्य सनातनी ने निभाई. मंदसौर के रहने वाले जफर शेख को अब चैतन्य सनातनी के नाम से जाना जाता है. उनकी पत्नी हिंदू धर्म से थीं, इसलिए उन्होंने भी हिंदू धर्म अपना लिया था. चैतन्य सनातनी का कहना है कि इकरा ने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है और अपनी मर्जी से शादी की है.

Leave a comment