शाहिद कपूर की सीरीज़ ही ‘फर्ज़ी’ नहीं, ट्रेलर भी फर्ज़ी निकला

शाहिद कपूर की सीरीज़ ही ‘फर्ज़ी’ नहीं, ट्रेलर भी फर्ज़ी निकला

Shahid Kapoor की सीरीज़ Farzi का ट्रेलर आया है. असली वाला नहीं, फर्ज़ी वाला. अमेज़न प्राइम की ये सीरीज़ है, 10 फ़रवरी 2023 को रिलीज़ होगी. अमेज़न वालों ने 10 जनवरी को घोषणा की थी कि कल यानी 11 जनवरी को ट्रेलर आएगा. आज ट्रेलर आया. बस लोगों को शाहिद कपूर नहीं दिखे. पूरे ‘ट्रेलर’ में जो दिखा, उसके बारे में बताते हैं.

शुरुआत होती है एक हीरो से. ऑटो से उतरता है. ऑटो वालों से लड़ता है. फू-फू वाली आवाज़ के साथ हवा में गुलाटियां खाता है. स्क्रीन पर पुराने ज़माने वाले फॉन्ट में लिखा आता है, Shahid Kapoor Return. शाहिद कपूर जैसा दिखने वाला शख्स ये एक्शन कर रहा होता है. हीरो माफिक पोज़ देता है. कहता है,

फिर एंट्री होती है असली की. यानी असली शाहिद कपूर की. हवा से आए नकली शाहिद को फिर हवा के रास्ते भेजते हैं. बोलते हैं कि ये ट्रेलर फर्ज़ी है. ये शाहिद कपूर फर्ज़ी है. फर्ज़ी ट्रेलर बनाने वाले डायरेक्टर के पास जाते हैं. वो चिप्स खा रहा है. उससे पूछते हैं कि क्या चल रहा है. वो चिप्स का पैकेट दिखाता है. उस पैकेट को भी हवा में उड़ा देते हैं. इस हरकत से उनका पुराना दोस्त बांड्या बहुत नाराज़ होता. शाहिद भाई, फर्ज़ी ट्रेलर चल रहा था. फर्ज़ी शूटिंग चल रही थी. कोई बात नहीं. लेकिन बांड्या ने क्या बिगाड़ा था. ‘जो भी लाना, दो लाना’ से उस बेचारे का ये मतलब तो नहीं था. खैर.

खैर, मज़ाक और फर्ज़ी बातें अपनी जगह. शाहिद कपूर अपनी पहली सीरीज़ ‘फर्ज़ी’ में एक कांडी आदमी बने हैं. ठग है ये अव्वल दर्जे का. हर चोर के पीछे पुलिस. ठीक उसी तरह शाहिद कपूर के पीछे विजय सेतुपति. इन दोनों ऐक्टर्स के अलावा अमोल पालेकर, के के मेनन और राशि खन्ना भी यहां नज़र आएंगे. ‘फर्ज़ी’ का फर्ज़ी ट्रेलर तो आया 11 जनवरी को, अब असली वाला ट्रेलर आएगा 13 जनवरी को.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *