सलमान खान से शादी वाले सवाल पर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने कहा था कुछ ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का आज यानी 15 जुलाई को जन्मदिन है। इंडस्ट्री की ये खूबसूरत एक्ट्रेस अपने सराहनीय अभिनय के दम पर लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करती चली आ रही है।
वहीं, बात अगर कैटरीना की लव लाइफ की करें तो इनका नाम कई दिग्गज सितारों के साथ जुड़ चुका है। उन्हीं में से एक नाम है बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman khan) का। तो चलिए उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको सलमान खान से उनके रिश्ते के बारे में बताते हैं।
दरअसल, सलमान और कैटरीना ने अपने रिलेशन के बारे में खुलकर कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन ये एक ओपन सीक्रेट है कि दोनों रिलेशनशिप में थे और अब दोनों एक साथ नहीं हैं, क्योंकि उनका कथित रिश्ता टूट चुका है। हालांकि, दोनों अब भी एक अच्छे दोस्त जरुर हैं।