कभी गोविंदा से था रिश्ता, दिल टूटा, फिर टूट गई पहली शादी, फिल्मों से दूर अब ऐसे कमाती हैं करोड़ों

कभी गोविंदा से था रिश्ता, दिल टूटा, फिर टूट गई पहली शादी, फिल्मों से दूर अब ऐसे कमाती हैं करोड़ों

साल 1984 में फिल्म ‘जवानी’ (Jawaani) से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस नीलम कोठारी (Neelam Kothari) की क्यूटनेस और कमाल की डांसिंग स्टाइल ने धमाल मचा दिया था. एक्टर गोविंदा के साथ नीलम की जोड़ी को काफी पसंद किया गया और इन दोनों ने एक साथ कई शानदार फिल्मों में काम किया. मासूम आदाओं से दर्शकों का दिल जीतने वाली नीलम के लिए फिल्मी दुनिया में कदम रखना आसान नहीं था.

हालांकि सफल पारी खेलने के बाद अब उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली है. समीर सोनी (Samir Soni) की पत्नी और अभिनेत्री नीलम ने फिल्मी दुनिया से भले ही दूरी बना ली, लेकिन आज भी करोड़ों में खेल रही हैं.

हॉंग कॉग में पैदा हुईं नीलम का 80-90 के दशक में खूब जलवा था. हालांकि नीलम के पापा नहीं चाहते थे कि बेटी फिल्मों में काम करें. नीलम के पिता एक बिजनेसमैन थे.पिंकविला से बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया था कि ‘मुझे जब फिल्म का ऑफर मिला तब मेरे डैड ने मुझे महीनों तक बताया ही नहीं था.

एक बार छुट्टियों में मैं बॉम्बे आई हुई थी तो ‘जवानी’ फिल्म के डायरेक्टर रमेश बहल ने ऑडिशन लिया और सेलेक्ट कर लिया. मुझे अपने डैड को मनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी और वो इस शर्त पर माने कि मैंने कहा सिर्फ एक फिल्म करूंगी और वापस बैंकॉक आ जाऊंगी’.

नीलम-गोविंदा की जोड़ी हिट रही
लेकिन किस्मत में तो बॉलीवुड लिखा था. नीलम ने कई शानदार फिल्मों में काम किया और दर्शकों के दिलों पर छा गईं. नीलम ने यूं तो कई एक्टर्स के साथ काम किया लेकिन जोड़ी गोविंदा के साथ जमी. हर फिल्ममेकर इनकी जोड़ी को साथ लेने को तैयार रहता था. नीलम-गोविंदा ने करीब 14 फिल्मों में काम किया.

साथ काम करते करते इनकी आपसे में अच्छी केमिस्ट्री बन गई. गोविंदा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘जब मैंने पहली बार नीलम को देखा था तो वह किसी एंजेल की तरह लगी थीं’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *