पापा ने खोला क्राइम पेट्रोल की ऐक्ट्रेस की खुदकुशी का राज| कहा की लोकडाउन में….

कई टीवी शोज में छोटी सी भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता ने आखिर 25 साल की उम्र में आत्महत्या क्यों कर ली?
आखिर उन्होंने आखिरी पोस्ट में ऐसा क्यों लिखा कि सबसे बुरी चीज है सपने को तोड़ना।आखिर किस वजह से उसने आत्महत्या कर ली?
इंदौर में जनरल स्टोर चलाने वाले उनके पिता रविंद्र मेहता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रकाश ने उनकी आत्महत्या के कारणों को समझने की कोशिश की.रवींद्र मेहता ने कहा, ‘लॉकडाउन की वजह से जब शूटिंग रुकी तो प्रेक्षा काफी बेचैन थी।