लॉकडाउन में मां बनीं छोटे पर्दे की ‘पार्वती’ और गुपचुप तरीके से बॉयफ्रेंड से की शादी

रील की पार्वती की मां आई घर बेबी, देखें तस्वीरें
छोटे पर्दे के कलाकारों के लिए लॉकडाउन का समय काफी खुशियां लेकर आया है।किसी ने शादी के बंधन में बंध गए हैं तो किसी के घर गुलजार है।एक ही एक्ट्रेस है जिसके घर में लॉकडाउन के दौरान एक नहीं बल्कि दो खुशियां आई हैं।हम बात कर रहे हैं सीरियल ‘देवो के देव महादेव’ फेम पूजा बनर्जी की।लॉकडाउन के दौरान पूजा ने अपने बॉयफ्रेंड क्रुणाल वर्मा से शादी की थी तो अब पूजा और कुणाल माता-पिता बन गए हैं।
पूजा और कुणाल ने 15 अप्रैल को कोर्ट मैरिज की थी।कुछ दिनों बाद पूजा ने कहा कि वह और कुणाल जल्द ही माता-पिता बनेंगे।पता चला है कि पूजा ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है.यह जानकारी पूजा के पति और अभिनेता कुणाल वर्मा ने दी।