fbpx

आठवें दिन भी ‘पठान’ की रफ़्तार जारी, ‘टाइगर ज़िंदा है’ के कुल कलेक्शन से ज़्यादा कमा डाले

B Editor

शाहरुख खान की पठान 25 जनवरी को रिलीज़ हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले सप्ताह खूब तहलका मचाया. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 600 करोड़ के पार हो गया है. सबसे तेज़ 300 करोड़ कमाने वाली हिंदी फिल्म बनी. छठे दिन फिल्म ने 25 करोड़ के आसपास का नेट कलेक्शन किया. सातवें दिन 21 करोड़ के करीब कमाए. आठवें दिन भी फिल्म अपने पिछले दिन की कमाई को होल्ड करने में एक तरीके से कामयाब रही. हालांकि बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म ने 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ लगभग 17.50 करोड़ रुपए कमाए. सातवें दिन तक ‘पठान’ का भारत में कुल कलेक्शन 315 करोड़ के आसपास था. यानी फिल्म की भारत में अब कुल नेट इनकम 332 करोड़ हो गई है. पर इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक फिल्म का कलेक्शन 348 करोड़ हो गया है. इसके साथ ही ‘पठान’ ने सलमान की फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ के 339 करोड़ के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है.

खैर, ऊपर अभी हमने आपको बताया कि पठान ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया होल्ड कर रखा है. पर आप ये सोच रहे होंगे कि जब कमाई में 20 प्रतिशत ड्रॉप हुआ, तो ये अच्छा होल्ड कैसे हुआ? दरअसल किसी वर्किंग डे पर 17.50 करोड़ एक बढ़िया आंकड़ा है. इस कलेक्शन को बुधवार के हिसाब से अच्छी कमाई मानी जाएगी. क्यों जरा आप अन्य फिल्मों की आठवें दिन की कमाई देख लीजिए. वर्ल्डवाइड सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म ‘दंगल’ ने आठवें दिन हिंदी पट्टी में 18.26 करोड़ कमाए थे. KGF 2 के हिंदी वर्जन ने आठवें दिन 13.58 करोड़ रुपए कमाए थे. बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन ने 19.75 करोड़ रुपए कमाए थे. जिन तीन फिल्मों का हमने उदाहरण दिया, इनका सभी का कलेक्शन आगे चलकर बढ़ा. यदि ‘पठान’ भी बचे हुए दो वर्किंग डेज गुरुवार और शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर सधा हुआ कलेक्शन करती है, तो आने वाला वीकेन्ड इसके लिए शानदार होने वाला है.

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार ‘पठान’ का आठ दिनों में वर्ल्डवाइड कलेक्शन 675 करोड़ के आसपास हो गया है. इससे पहले सातवें दिन ‘पठान’ भारत में सबसे तेज़ 300 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली हिंदी फिल्म बनी थी. ‘पठान’ को सात दिन लगे. बाहुबली 2 ने 10 दिन लिए थे और KGF 2, 11 दिनों में 300 करोड़ी फिल्म बनी थी. आमिर खान की ‘दंगल’ ने 13 दिन में इतने पैसे कमाए थे. सलमान खान की ‘टाइगर ज़िंदा है’ और रणबीर कपूर की ‘संजू’ ने ये आंकड़ा 16 दिनों में छुआ था.

Leave a comment